a
Copyright Hindustan Media Diary
गैस राहत चिकित्सालयों मै ली जायेगी प्रतिनियुक्ति पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाए!-अवकाश संबंधी आदेश मै आंशिक संशोधन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-नहीं रहीं राजमाता माधवी राजे सिंधिया, कल होगा ग्वालियर मै अंतिम संस्कार!-संभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!-खाटू श्याम के भक्तों को दर्शन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, देखें कब होंगे दर्शन?-शासकीय कर्मचारियों के अवकाश मै लगे प्रतिबंध पर आंशिक संशोधन!-उचित मूल्य की दूकान पर 5 एवं 2 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर बिक्री की तैयारी, प्रस्ताव प्रेषित!-कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री के तबादला आदेश जारी!-4 मतदान केन्द्रो पर पूनर्मतदान के भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश!-मतदान की गोपनीयता भंग करना पड़ी भारी, दो के खिलाफ एफ. आई. आर.
Homeअंचलचंबलबीआरसी एवं तहसीलदारों का 5-5 दिन का वेतन काटने के निर्देश, तब भी नहीं सुधरे तो किया जाएगा निलंबन:- कलेक्टर

बीआरसी एवं तहसीलदारों का 5-5 दिन का वेतन काटने के निर्देश, तब भी नहीं सुधरे तो किया जाएगा निलंबन:- कलेक्टर

बीआरसी एवं तहसीलदारों का 5-5 दिन का वेतन काटने के निर्देश, तब भी नहीं सुधरे तो किया जाएगा निलंबन:- कलेक्टर

मुरैना:-  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अंकित अष्ठाना ने कहा है कि लगातार तीन माह से सीएम हेल्पलाइन में जिले की स्थिति संतोषप्रद नहीं है। जिला बॉटम 5 में लगातार आ रहा है। अभी तक अधिकारियों के तीन से पांच दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की गई थी, किन्तु फिर भी अधिकारियों में चेतना जाग्रत नहीं हुई तो मई माह में सीएम हेल्पलाइन कम नहीं हुई तो 10 से 20 दिन का वेतन काटा जायेगा, फिर भी सुधार नहीं हुआ तो जून माह से उन अधिकारियों के निलंबन के प्रस्ताव भेजे जायेंगे। यह निर्देश आयोजित सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। कलेक्टर  ने कहा कि मुरैना के अलावा सीएम हेल्पलाइन में अन्य जिलों का परफॉर्मेंस रहा है। मुरैना जिले की रनिंग एवं 50 दिवस की शिकायतों में लक्ष्य के अनुरूप किसी ने भी प्रगति संतोषजनक नहीं दिखाई है,  कलेक्टर ने सभी बीआरसी का 5-5 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने विशेषकर राजस्व, पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में कोई ध्यान नहीं दिया गया है। नए तहसीलदारों को छोड़ कर सभी पुराने तहसीलदारों का 5-5 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि मई माह में इसी प्रकार की शिकायतें बढ़ती गई तो, 10 से 20 दिन का वेतन काटा जायेगा और सुधार नहीं हुआ तो उस अधिकारी का निलंबन का प्रस्ताव कमिश्नर या शासन को भेजा जायेगा।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment