a
Copyright Hindustan Media Diary
गैस राहत चिकित्सालयों मै ली जायेगी प्रतिनियुक्ति पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाए!-अवकाश संबंधी आदेश मै आंशिक संशोधन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-नहीं रहीं राजमाता माधवी राजे सिंधिया, कल होगा ग्वालियर मै अंतिम संस्कार!-संभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!-खाटू श्याम के भक्तों को दर्शन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, देखें कब होंगे दर्शन?-शासकीय कर्मचारियों के अवकाश मै लगे प्रतिबंध पर आंशिक संशोधन!-उचित मूल्य की दूकान पर 5 एवं 2 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर बिक्री की तैयारी, प्रस्ताव प्रेषित!-कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री के तबादला आदेश जारी!-4 मतदान केन्द्रो पर पूनर्मतदान के भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश!-मतदान की गोपनीयता भंग करना पड़ी भारी, दो के खिलाफ एफ. आई. आर.
Homeटीकमगढ़शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर कलेक्टर ने किया निलंबित।

शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर कलेक्टर ने किया निलंबित।

शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर कलेक्टर ने किया निलंबित।

टीकमगढ़:-  कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार शासकीय कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारी को निलंबित किया गया है। तदनुसार कलेक्टर श्री द्विवेदी के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर जनपद पंचायत बल्देवगढ़ के ग्राम पंचायत बूदौरा के सचिव श्री प्रभुदयाल श्रीवास्तव को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री श्रीवास्तव का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय बल्देवगढ़ नियत किया गया है। श्री श्रीवास्तव को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत बूदौरा के सचिव श्री प्रभुदयाल श्रीवास्तव विगत एक माह से क्षेत्र से बगैर सूचना एवं अनुमति से स्वेच्छापूर्वक अनुपस्थित हैं। श्री श्रीवास्तव की अनुपस्थिति के कारण ग्राम पंचायत के कार्य पूर्णतः प्रभावित हैं। श्री श्रीवास्तव इसी प्रकार बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने के आदि हैं। श्री श्रीवास्तव को पूर्व में कई बार कार्यालयीन पत्रों के द्वारा सचेत किया गया है परन्तु श्री श्रीवास्तव की कार्य प्रणाली में कोई सुधार नहीं हुआ है। इससे स्पष्ट होता है श्री श्रीवास्तव के द्वारा शासकीय कार्यों में रूचि नहीं ली जा रही है, जो पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं स्वेच्छाचारितता को प्रदर्षित करता है, जो म.प्र. पंचायत सेवा नियम के प्रतिकूल है।
अतः ग्राम पंचायत बूदौरा के सचिव श्री प्रभुदयाल श्रीवास्तव द्वारा शासकीय कार्य में रूचि नहीं लिये जाने, बगैर सूचना के मुख्यालय से अनुपस्थित रहने एवं ग्राम पंचायत में  मुख्यालय नहीं बनाये जाने के कारण प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर म.प्र. पंचायत सेवा नियम में विहित प्रावधानों के अंतर्गत श्री प्रभुदयाल श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment