a
Copyright Hindustan Media Diary
महिला सहकर्मियों से अश्लील भाषा टीका टिप्पणी, अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने पर किया सेवा से बर्खास्त!-गैस राहत चिकित्सालयों मै ली जायेगी प्रतिनियुक्ति पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाए!-अवकाश संबंधी आदेश मै आंशिक संशोधन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-नहीं रहीं राजमाता माधवी राजे सिंधिया, कल होगा ग्वालियर मै अंतिम संस्कार!-संभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!-खाटू श्याम के भक्तों को दर्शन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, देखें कब होंगे दर्शन?-शासकीय कर्मचारियों के अवकाश मै लगे प्रतिबंध पर आंशिक संशोधन!-उचित मूल्य की दूकान पर 5 एवं 2 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर बिक्री की तैयारी, प्रस्ताव प्रेषित!-कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री के तबादला आदेश जारी!-4 मतदान केन्द्रो पर पूनर्मतदान के भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश!
Homeकटनीनिर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने पर 4 अधिकारी निलंबित

निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने पर 4 अधिकारी निलंबित

निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने पर 4 अधिकारी निलंबित

कटनी:- लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने कटनी जिले के कटनी-मैहर मार्ग पर निर्माणाधीन उच्च-स्तरीय पुल के कांक्रीट स्लेब के क्षतिग्रस्त होने पर विभाग के 4 अधिकारियों को निलंबित किया है। इनमें प्रभारी कार्यपालन यंत्री सेतु संभाग, जबलपुर दिनेश कौरव, अनुविभागीय अधिकारी योगेश वत्सल, उप यंत्री जेड.ए. दुर्रानी और उप यंत्री राजेश खरे हैं। उच्च-स्तरीय पुल के क्षतिग्रस्त होने की प्रारंभिक जाँच में ये अधिकारी दोषी पाये गये हैं।
    निर्माण कार्य से जुड़ी एजेंसी ब्लेक-लिस्टेड

लोक निर्माण मंत्री श्री वर्मा के निर्देश पर कटनी-मैहर मार्ग पर निर्माणाधीन उच्च-स्तरीय पुल से जुड़ी एजेंसी मेसर्स रामसज्जन शुक्ला की लापरवाही भी सामने आई है। उक्त निर्माण एजेंसी को भी ब्लेक-लिस्टेड किया गया है। मंत्री श्री वर्मा ने घटना की विस्तृत जाँच किये जाने के निर्देश प्रमुख अभियंता लोक निर्माण श्री आर.के. मेहरा को दिये हैं।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment