a
Copyright Hindustan Media Diary
257 करोड़ से अधिक की विभिन्न सामग्री जब्त!-अश्लील डांस, कार्यवाहक सहायक उप निरिक्षक निलंबित!-प्रतिबंध के बावजूद बोरिंग करना पड़ा भारी, हुई कार्यवाही!-प्राचार्य डाइट का तबादला, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश!-ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के 6अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस!-उपयंत्री को प्रभारी अधिकारी का दायित्व, निगमायुक्त ने जारी किए आदेश!-कार्यवाही से बचना है तो, ट्रांसफार्मर एवं पोल के आसपास ठेले न लगाए!-13 मै से एक कोई एक दस्तावेज दिखाकर कर सकते है मतदान, देखें कौन-कौन से है दस्तावेज?-आदेशों की अवहेलना एवं दुर्व्यवहार के चलते तत्काल प्रभाव से हटाया!-सुरक्षा की दृस्टि से नो फ्लाई जोन घोषित, एस पी ने जारी किए आदेश!
Homeदेश दुनियाशिक्षा तंत्र को मजबूत करने के विरुद्ध है मोदी सरकार:- राहुल गांधी

शिक्षा तंत्र को मजबूत करने के विरुद्ध है मोदी सरकार:- राहुल गांधी

शिक्षा तंत्र को मजबूत करने के विरुद्ध है मोदी सरकार:- राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार की सोच देश के शिक्षा तंत्र को मजबूत करने के विरुद्ध है और  शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ बनाने पर पैसा खर्च करने की बजाय चाहती है कि छात्र ही शिक्षा पर पैसा लगाए। राहुल गांधी ने शनिवार को यहां विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ ‘शिक्षा दशा और दिशा’ विषय पर आयोजित विचार-विमर्श के दौरान कहा कि सरकार को शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में मदद करनी चाहिए। मोदी सरकार चाहती  है कि शिक्षा पर पैसा छात्र लगाए और  शिक्षा के निजीकरण के जरिए उद्योगपतियों को मदद मिले। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि विश्वविद्यालयों में कुलपति के पदों पर उसकी विचारधारा के लोगों को बिठाया जा रहा है। उनकी सोच है कि हिन्दुस्तान की शिक्षा प्रणाली उनका औजार बन जाए लेकिन हमारा मानना है कि सरकार  को शिक्षा के लिए मदद करनी चाहिए।मतलब कि बैंक कर्ज को आसान  बनाया जाना चाहिए।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment