a
Copyright Hindustan Media Diary
गैस राहत चिकित्सालयों मै ली जायेगी प्रतिनियुक्ति पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाए!-अवकाश संबंधी आदेश मै आंशिक संशोधन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-नहीं रहीं राजमाता माधवी राजे सिंधिया, कल होगा ग्वालियर मै अंतिम संस्कार!-संभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!-खाटू श्याम के भक्तों को दर्शन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, देखें कब होंगे दर्शन?-शासकीय कर्मचारियों के अवकाश मै लगे प्रतिबंध पर आंशिक संशोधन!-उचित मूल्य की दूकान पर 5 एवं 2 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर बिक्री की तैयारी, प्रस्ताव प्रेषित!-कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री के तबादला आदेश जारी!-4 मतदान केन्द्रो पर पूनर्मतदान के भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश!-मतदान की गोपनीयता भंग करना पड़ी भारी, दो के खिलाफ एफ. आई. आर.
Homeधर्ममध्‍य प्रदेश सरकार बनाएगी गौ-मंत्रालय

मध्‍य प्रदेश सरकार बनाएगी गौ-मंत्रालय

मध्‍य प्रदेश सरकार बनाएगी गौ-मंत्रालय

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब गायों के लिए बोर्ड नहीं सीधा मंत्रालय बनेगा. पूरे राज्‍य में जहां जमीन मिलेगी वहां गो अभ्‍यारण्‍य और गौशालाओं का जाल बिछाया जाएगा.जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सागर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए     कहा कि गौमाता और गौवंशों का कल्‍याण किया जाएगा. इस काम के लिए समाज का सहयोग भी चाहिए. इस दौरान जनता की अन्‍य मांगों पर उन्‍होंने लोगों से पूछा कि आगे भी वे सत्‍ता में रहेंगे कि नहीं रहेंगे. जनता के हां में जवाब देने पर सीएम ने आश्‍वासन दिलाया कि सभी मांगें पूरी कर दी जाएंगी.इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए दिग्विजय सिंह के शासनकाल की सिंचाई सड़क और बिजली जनता को याद करवाई. इसके अलावा शिवराज ने योजनाओं के साथ किसानों के लिए एक और नई घोषणा कर दी कि सोयाबीन में अब किसानों को 500 रुपये का बोनस दिया जाएगा.मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह की यह घोषणा कांग्रेस की उस घोषणा का जवाब माना जा रहा है, जिसमें कमल नाथ ने कहा था कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर हर पंचायत में गोशाला बनायी जाएगी. कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी गोमाता को लेकर बातें तो बड़ी-बड़ी करती है, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं करती जबकि सैकड़ों गोमाता रोज मर रहीं हैं. हम गोमाता को तड़पते हुए नहीं देख सकते।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment