a
Copyright Hindustan Media Diary
अवकाश संबंधी आदेश मै आंशिक संशोधन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-नहीं रहीं राजमाता माधवी राजे सिंधिया, कल होगा ग्वालियर मै अंतिम संस्कार!-संभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!-खाटू श्याम के भक्तों को दर्शन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, देखें कब होंगे दर्शन?-शासकीय कर्मचारियों के अवकाश मै लगे प्रतिबंध पर आंशिक संशोधन!-उचित मूल्य की दूकान पर 5 एवं 2 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर बिक्री की तैयारी, प्रस्ताव प्रेषित!-कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री के तबादला आदेश जारी!-4 मतदान केन्द्रो पर पूनर्मतदान के भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश!-मतदान की गोपनीयता भंग करना पड़ी भारी, दो के खिलाफ एफ. आई. आर.-निर्वाचन कार्य बाधित करने के कारण जिला कोषालय अधिकारी निलंबित!
Homeदेश दुनियाभारतीय सीमा में मंडराया पाकिस्‍तानी हेलिकॉप्‍टर

भारतीय सीमा में मंडराया पाकिस्‍तानी हेलिकॉप्‍टर

भारतीय सीमा में मंडराया पाकिस्‍तानी हेलिकॉप्‍टर

पुंछ इलाके में रविवार को एक पाकिस्‍तानी हेलिकॉप्‍टर उड़ता देखा गया।एक दिन पहले ही, भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी गोलाबारी का आदान-प्रदान। पाकिस्तानी सेना ने कर्नाह सेक्टर में एलओसी पर युद्धविराम का उल्लंघन किया था। साधपोरा में भारतीय ठिकानों को निशाना बनाने के लिए उन्होंने छोटे हथियार, स्वचालित बंदूक और मोर्टार का इस्तेमाल किया। 29 सितंबर को ही देशभर में ‘पराक्रम पर्व’ मनाया गया जिसके तहत 2016 में इसी दिन पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर में भारतीय सेना की सर्जिकल स्‍ट्राइक का जश्‍न मना।सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ मनाए पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि सीमा पर पाकिस्तान के खिलाफ निवारक कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया कि सीमा सुरक्षा बल ने अपने जवान की हत्या के बदले में दो दिन पहले सीमा पर पाकिस्तानी बलों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। उन्होंने यहां मीडिया से कहा, “सीमा पर घुसपैठ हो रही है और हम सीमा पर ही बहुत से घुसपैठियों को ढेर कर चुके हैं, उन्हें घुसपैठ की इजाजत नहीं दी जाएगी। मुझे विश्वास है कि इस तरह की एक कार्रवाई पाकिस्तान को प्रशिक्षण और आतंकवादियों को भेजने से रोकती है।”मैंने बीएसएफ के जवानों से कह दिया है कि पाकिस्तान हमारा पड़ोसी है और आपको पहले गोली नहीं चलानी है। लेकिन, उधर से गोली चले तो फिर अपनी गोलियां नहीं गिननी।”

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment