a
Copyright Hindustan Media Diary
महिला सहकर्मियों से अश्लील भाषा टीका टिप्पणी, अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने पर किया सेवा से बर्खास्त!-गैस राहत चिकित्सालयों मै ली जायेगी प्रतिनियुक्ति पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाए!-अवकाश संबंधी आदेश मै आंशिक संशोधन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-नहीं रहीं राजमाता माधवी राजे सिंधिया, कल होगा ग्वालियर मै अंतिम संस्कार!-संभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!-खाटू श्याम के भक्तों को दर्शन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, देखें कब होंगे दर्शन?-शासकीय कर्मचारियों के अवकाश मै लगे प्रतिबंध पर आंशिक संशोधन!-उचित मूल्य की दूकान पर 5 एवं 2 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर बिक्री की तैयारी, प्रस्ताव प्रेषित!-कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री के तबादला आदेश जारी!-4 मतदान केन्द्रो पर पूनर्मतदान के भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश!
Homeसिंगरोलीसी.इ.ओ. जिला पंचायत ने दिया, 10 सरपंचों सहित 20 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस।

सी.इ.ओ. जिला पंचायत ने दिया, 10 सरपंचों सहित 20 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस।

सी.इ.ओ. जिला पंचायत ने दिया, 10 सरपंचों सहित 20 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस।

सिंगरोली:-  कलेक्टर राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में जनपद पंचायत चितरंगी क्षेत्रान्तर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक सामुदायिक भवन चिरंगी मे  आयोजित हुई। बैठक मे कलेक्टर श्री मीना के द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओ जैसे प्रधानमंत्री आवास,मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन पंचायतीराज,सीएम हेल्प लाईन,सहित अन्य विभागीय योजनाओ के प्रगति की समीक्षा कर योजनाओ को प्रगति लाये जाने का निर्देश दिया दिया गया। समीक्षा बैठक के दौरान जिन ग्राम पंचायतो की मनरेगा श्रमिक नियोजन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति न्यून पाई गई उन ग्राम पंचायत के प्रधान, सचिव,एवं रोजगार सहायक को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  साकेत मालवीय के द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
सी.ई.ओ जिला पंचायत श्री मालवीय के द्वारा श्रीमती मालती देवी सरपंच ग्राम पंचायत देवरा,श्रीमती जानकारी देवी सरपंच ग्राम पंचायत पिड़रिया,श्रीमती दुईजी देवी सरपंच ग्राम पंचायत ओड़नी, श्रीमती अर्पण सिंह सरपंच ग्राम पंचायत घोघर, श्रीमती केशमती सरपंच ग्राम पंचायत नोगई-1, श्रीमती रेनू प्रजापति सरपंच ग्राम पंचायत बरवाडीह, श्रीमती बिहफईया सरपंच बीछी, भूलन प्रसाद कोल सरपंच ग्राम पंचायत खम्हरिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह से जोगेन्द्र सिंह सचिव ग्राम पंचायत देवरा, पंजाब सिंह सचिव ग्राम पंचायत पिडिरिहा,महेश प्रसाद गुप्ता सचिव ग्राम पंचायत ओड़नी,सत्यनारायण कोरी सचिव ग्राम पंचायत घोघर, जयप्रकाश मिश्रा सचिव ग्राम पंचायत नोगई-1  दिनेश पाल सचिव ग्राम पंचायत बरवाडीह,सुभाष गुप्ता सचिव ग्राम पंचायत बीछी तथा शेषमणि कोल सचिव ग्राम पंचायत खम्हारिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही सीईओ जिला पंचायत के द्वारा रोजगार सहायक अतुल सिंह ग्राम पंचायत देवरा, राजेश जयशवाल ग्राम पंचायत पिड़रिया,अभिमन्यु सिंह ग्राम पंचायत ओड़नी,दुर्गा प्रसाद वैश्य ग्राम पंचायत घोघर,बृजेश कुमार गुप्ता ग्राम पंचायत नोगई-1, हनुमान यादव ग्राम पंचायत बरवाडीह,कृष्णकांत वैश्य ग्राम पंचायत बीछी तथा राहुल शुक्ला रोजगार सहायक ग्राम पंचायत खम्हारियो को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।सीईओ जिला पंचायत श्री मालवीय के द्वारा जनपद पंचायत बैढ़न के सरपंच नेपाल सिंह ग्राम पंचायत पोड़ीपाठ,श्रीमती किरण सोनी सरपंच ग्राम पंचायत रौदी तथा सुब्बेलाल शाह सचिव ग्राम पंचायत पोडीपाठ, दल प्रताप सिंह सचिव ग्राम पंचायत रौदी  एवं बीर बहादुर वैश्य रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पोडीपाठ, तथा राजकुमार सिंह रोजगार सहायक ग्राम पंचायत रौदी को कारण बताओ नोटिस जरी किया गया है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment