a
Copyright Hindustan Media Diary
गैस राहत चिकित्सालयों मै ली जायेगी प्रतिनियुक्ति पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाए!-अवकाश संबंधी आदेश मै आंशिक संशोधन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-नहीं रहीं राजमाता माधवी राजे सिंधिया, कल होगा ग्वालियर मै अंतिम संस्कार!-संभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!-खाटू श्याम के भक्तों को दर्शन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, देखें कब होंगे दर्शन?-शासकीय कर्मचारियों के अवकाश मै लगे प्रतिबंध पर आंशिक संशोधन!-उचित मूल्य की दूकान पर 5 एवं 2 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर बिक्री की तैयारी, प्रस्ताव प्रेषित!-कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री के तबादला आदेश जारी!-4 मतदान केन्द्रो पर पूनर्मतदान के भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश!-मतदान की गोपनीयता भंग करना पड़ी भारी, दो के खिलाफ एफ. आई. आर.
Homeगुना4 मेडिकल स्‍टोर्स के कलेक्टर ने किए लायसेंस निलंबित।

4 मेडिकल स्‍टोर्स के कलेक्टर ने किए लायसेंस निलंबित।

4 मेडिकल स्‍टोर्स के कलेक्टर ने किए लायसेंस निलंबित।

गुना:-  कलेक्टर  कुमार पुरूषोत्‍तम के निर्देशानुसार 4 मे‍डिकल स्‍टोर्स में पिछले दिनों निरीक्षण के दौरान अनियमितता एवं औषधि एवं प्रशाधन सामग्री अधिनियम अंतर्गत नियमों का उललंघन पाए जाने पर संबंधित मेडिकल स्‍टोर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।
इस आशय की जानकारी में औषधि निरीक्षक खाद्य एवं औ‍षधि प्रशासन ने बताया कि जारी किए गए नोटिस का जवाब संतोषजनक नही पाए जाने पर  मे.श्री कृष्‍णा मेडिकल प्रो.प्रदीप भार्गव म्‍याना चौराहा म्‍याना का लायसेंस 4 दिवस के लिए, मे.जनता मेडिकल स्‍टोर्स प्रो. अंकित जैन म्‍याना चौराहा म्‍याना का लायसेंस 5 दिवस के लिए, मे. महादेवी मेडिकल स्‍टोर प्रो. प्रदीप शर्मा हाट रोड गुना का लायसेंस 5 दिवस के लिए तथा मे. चक्रवर्ती मेडिकल स्‍टोर प्रो.रामकृष्‍ण प्रजापति वार्ड नं.-02 हनुमान मंदिर के सामने गुलाबगंज केंट जिला गुना का लायसेंस 5 दिवस के लिए निलंबित किया गया है।
उन्‍होंने बताया कि निलंबन के अवधि में संबंधित मेडिकल पूर्णत: बंद रहेंगे एवं किसी भी प्रकार की औषधि के क्रय अथवा विक्रय को पूर्णत: अवैधानिक माना जाएगा एवं अनावेदक का ऐसा कृत्‍य प्रशासनिक/न्‍यायालयीन कार्यवाही किये जाने के योग्‍य होगा।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment