a
Copyright Hindustan Media Diary
गैस राहत चिकित्सालयों मै ली जायेगी प्रतिनियुक्ति पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाए!-अवकाश संबंधी आदेश मै आंशिक संशोधन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-नहीं रहीं राजमाता माधवी राजे सिंधिया, कल होगा ग्वालियर मै अंतिम संस्कार!-संभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!-खाटू श्याम के भक्तों को दर्शन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, देखें कब होंगे दर्शन?-शासकीय कर्मचारियों के अवकाश मै लगे प्रतिबंध पर आंशिक संशोधन!-उचित मूल्य की दूकान पर 5 एवं 2 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर बिक्री की तैयारी, प्रस्ताव प्रेषित!-कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री के तबादला आदेश जारी!-4 मतदान केन्द्रो पर पूनर्मतदान के भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश!-मतदान की गोपनीयता भंग करना पड़ी भारी, दो के खिलाफ एफ. आई. आर.
Homeचुनाव स्पेशल4 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से कलेक्टर ने किया निलंबित।

4 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से कलेक्टर ने किया निलंबित।

4 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से कलेक्टर ने किया निलंबित।

राजगढ़:- जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट के उप निर्वाचन में तैनात व्यय प्रेक्षक श्री राघवेन्द्र चामबोलकर ने पेड न्यूज निगरानी कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जनसम्पर्क की और से निगरानी की जा रही थी। निगरानी के लिए तैनाद कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कर्मचारियों की अनुपस्थिती को निर्वाचन कार्य में लापरवाही मानते हुए गंभीरता से लिया और डयुटी से नदारत चार कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जिन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। उनमें जितेन्द्र पंवार डाटा मैनेजर जिला पंचायत, तंवर सिंह खिची तकनिकी सहायक जिला पंचायत राजगढ़, राजेश वर्मा सहायक ग्रेड-2 जिला पंचायत, शिवलाल मोगिया चतुर्थ श्रेणी विपणन संघ राजगढ़ के नाम शामिल है।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री रामाधार सिंह अग्निवंशी, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी एवं नोड़ल अधिकारी एम.सी.एम.सी. कमेटी के.पी. सिंह दांगी, व्यय प्रेक्षक के लायजनिंग आफीसर श्री पी.एस. भटनागर जी.एम. प्रधानमंत्री सडक उपस्थित रहे।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment