a
Copyright Hindustan Media Diary
महिला सहकर्मियों से अश्लील भाषा टीका टिप्पणी, अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने पर किया सेवा से बर्खास्त!-गैस राहत चिकित्सालयों मै ली जायेगी प्रतिनियुक्ति पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाए!-अवकाश संबंधी आदेश मै आंशिक संशोधन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-नहीं रहीं राजमाता माधवी राजे सिंधिया, कल होगा ग्वालियर मै अंतिम संस्कार!-संभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!-खाटू श्याम के भक्तों को दर्शन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, देखें कब होंगे दर्शन?-शासकीय कर्मचारियों के अवकाश मै लगे प्रतिबंध पर आंशिक संशोधन!-उचित मूल्य की दूकान पर 5 एवं 2 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर बिक्री की तैयारी, प्रस्ताव प्रेषित!-कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री के तबादला आदेश जारी!-4 मतदान केन्द्रो पर पूनर्मतदान के भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश!
Homeदमोहसेक्‍टर सुपरवाईजर एवं एएनएम निलंबित।

सेक्‍टर सुपरवाईजर एवं एएनएम निलंबित।

सेक्‍टर सुपरवाईजर एवं एएनएम निलंबित।

दमोह:-  विकासखण्‍ड बटियागढ के हारट ग्राम अंतर्गत ग्राम पाडाझिर में जचकी दौरान मृत्‍यु का मामला सज्ञान में आने पर मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. संगीता त्रिवेदी, ने फौरी तौर पर कार्यवाही करते हुये हारट उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में पदस्‍थ एएनएम शाहजहां बेगम और क्षेत्र के सेक्‍टर सुपरवाईजर नरेश गौड पर तत्‍काल प्रभाव से निलंबन की कडी कार्यवाही की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. त्रिवेदी ने बताया कि मातृ-शिशु स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल के लिये ग्रामीण अंचलों में मैदानी कार्यकर्ताओं द्धारा निगरानी रखी जाती है प्राथमिक उपचार भी दिया जाता है, विभाग द्वारा भी मातृ मृत्‍यु-प्रकरण संज्ञान में आने पर कारणों की पडताल कर सभी आवश्‍यक कार्यवाहियां निष्‍पादित की जाती हैं ताकि, मातृ-स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल सेवाओं में त्‍वरित रूप से अपेक्षित सुधार किया जा सके।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment