a
Copyright Hindustan Media Diary
अवकाश संबंधी आदेश मै आंशिक संशोधन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-नहीं रहीं राजमाता माधवी राजे सिंधिया, कल होगा ग्वालियर मै अंतिम संस्कार!-संभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!-खाटू श्याम के भक्तों को दर्शन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, देखें कब होंगे दर्शन?-शासकीय कर्मचारियों के अवकाश मै लगे प्रतिबंध पर आंशिक संशोधन!-उचित मूल्य की दूकान पर 5 एवं 2 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर बिक्री की तैयारी, प्रस्ताव प्रेषित!-कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री के तबादला आदेश जारी!-4 मतदान केन्द्रो पर पूनर्मतदान के भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश!-मतदान की गोपनीयता भंग करना पड़ी भारी, दो के खिलाफ एफ. आई. आर.-निर्वाचन कार्य बाधित करने के कारण जिला कोषालय अधिकारी निलंबित!
Homeसामान्यदुकानों में रखी मिठाईयों के विनिष्टीकरण हेतु दल गठित।

दुकानों में रखी मिठाईयों के विनिष्टीकरण हेतु दल गठित।

दुकानों में रखी मिठाईयों के विनिष्टीकरण हेतु दल गठित।

शिवपुरी:-  कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिले में किए गए लॉकडाउन के दौरान मिष्ठान की दुकानों में रखी मिठाई के खराब होने की प्रबल संभावना है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जनस्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए खराब मिठाई का विनिष्टीकरण किए जाने हेतु जिला स्तर पर दल गठित किए है।
गठित दलों में अनुविभाग शिवपुरी के लिए एसडीएम शिवपुरी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी श्री जीतेन्द्र सिंह राणा एवं श्रीमती सविता सक्सेना को नियुक्त किया गया है।
अनुविभाग कोलारस के लिए एसडीएम कोलारस श्री आशीष तिवारी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पिछोर श्री उदयसिंह सिकरवार, अनुविभागीय दण्डाधिकारी करैरा श्री मनोज गरवाल एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी पोहरी सुश्री पल्लवी वैद्य को नियुक्त किया गया है। यह दल संबंधित क्षेत्र की समस्त मिष्ठान की दुकानों की खराब मिठाई का विनिष्टीकरण कराएंगे साथ ही यह निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित क्षेत्र की कोई भी मिष्ठान की दुकान परिक्षण से वंचित न रहे। तकनीकी समस्या आने पर खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी श्री जीनेन्द्र सिंह राणा से मोबाईल नम्बर 90393-96802 पर संपर्क कर सकते है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment