a
Copyright Hindustan Media Diary
गैस राहत चिकित्सालयों मै ली जायेगी प्रतिनियुक्ति पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाए!-अवकाश संबंधी आदेश मै आंशिक संशोधन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-नहीं रहीं राजमाता माधवी राजे सिंधिया, कल होगा ग्वालियर मै अंतिम संस्कार!-संभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!-खाटू श्याम के भक्तों को दर्शन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, देखें कब होंगे दर्शन?-शासकीय कर्मचारियों के अवकाश मै लगे प्रतिबंध पर आंशिक संशोधन!-उचित मूल्य की दूकान पर 5 एवं 2 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर बिक्री की तैयारी, प्रस्ताव प्रेषित!-कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री के तबादला आदेश जारी!-4 मतदान केन्द्रो पर पूनर्मतदान के भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश!-मतदान की गोपनीयता भंग करना पड़ी भारी, दो के खिलाफ एफ. आई. आर.
Homeअंचलचलेगी देश में सेमी हाई स्पीड ट्रेन

चलेगी देश में सेमी हाई स्पीड ट्रेन

चलेगी देश में सेमी हाई स्पीड ट्रेन

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा कि देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन अगले वर्ष जनवरी से चलाने की योजना है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष नवंबर- दिसंबर तक पहली आइसीएल रैक तैयार होने की उम्मीद है। इसके बाद पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन का प्रायोगिक परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी। वह चक्रधरपुर डीआरएम सभागार में मीडिया से बात कर रहे थे।उन्होंने कहा कि क्षमता विस्तार व आधुनिकीकरण कार्य की गति बढ़ा दी गई है। पिछले वर्ष 4300 किलोमीटर ट्रैक नवीनीकरण का कार्य किया गया था। इस वर्ष 5000 किलोमीटर का लक्ष्य रखा गया है। वहीं एक हजार किलोमीटर नई लाइन बिछाने का लक्ष्य है। इसी तरह 2000 किलोमीटर लाइन दोहरीकरण करने की योजना है। भारतीय रेल बेहद बड़ा है। हम अमूमन बड़े शहरों के स्टेशनों पर तो जाते हैं, लेकिन चक्रधरपुर रेल मंडल जैसे महत्वपूर्ण डिवीजन को देखना व जानना भविष्य के नीति निर्धारण के लिए जरूरी है। चक्रधरपुर रेल मंडल भारतीय रेल के 56 मंडलों में राजस्व के नजरिये से चौथे नंबर पर है। माल ढुलाई की बात करें तो भारतीय रेल का 10 फीसद माल चक्रधरपुर रेल मंडल ढुलाई करता है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment