a
Copyright Hindustan Media Diary
अवकाश संबंधी आदेश मै आंशिक संशोधन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-नहीं रहीं राजमाता माधवी राजे सिंधिया, कल होगा ग्वालियर मै अंतिम संस्कार!-संभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!-खाटू श्याम के भक्तों को दर्शन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, देखें कब होंगे दर्शन?-शासकीय कर्मचारियों के अवकाश मै लगे प्रतिबंध पर आंशिक संशोधन!-उचित मूल्य की दूकान पर 5 एवं 2 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर बिक्री की तैयारी, प्रस्ताव प्रेषित!-कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री के तबादला आदेश जारी!-4 मतदान केन्द्रो पर पूनर्मतदान के भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश!-मतदान की गोपनीयता भंग करना पड़ी भारी, दो के खिलाफ एफ. आई. आर.-निर्वाचन कार्य बाधित करने के कारण जिला कोषालय अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलयुवक का शव मिला, सिर में गोली और चाकू के मिले घाव

युवक का शव मिला, सिर में गोली और चाकू के मिले घाव

युवक का शव मिला, सिर में गोली और चाकू के मिले घाव

ग्वालियर। लापता युवक का शव 24 घंटे बाद महारापुरा में एमिटी यूनिवर्सिटी के पीछे झाड़ियों में पड़ा मिला है। युवक के सिर में गोली और चेहरे पर चाकू के घाव नजर आ रहे हैं। यह तो साफ है कि उसकी हत्या की गई है। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फिलहाल पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर डेड हाउस में रखवा दिया है। मृतक की गुमशुदगी हजीरा थाने में दर्ज थी। मृतक पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। उसी रंजिश के चलते उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।हजीरा थानाक्षेत्र स्थित चार शहर का नाका न्यू रेशममील निवासी उदयवीर सिंह तोमर किसान हैं। उनके दो बेटे दीपक और भानू तोमर (19) हैं। भानू 12वीं का छात्र है। मंगलवार शाम वह 7 बजे घर से निकला था। उसके घर से निकलने पर पिता ने टोका भी था कि खाना तैयार हो गया है खाकर जाना। पर उसने 5 मिनट में लौटने की बात कही थी। इसके बाद भानू घर ही नहीं लौटा।जब रात अधिक हो गई तो परिजन को उसकी चिंता हुई। लगातार उसकी तलाश शुरू की। जब वह नहीं मिला तो बुधवार सुबह परिजन हजीरा थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई। अभी पुलिस उसकी तलाश कर रही थी कि तभी ठीक 24 घंटे बाद शहर के महाराजपुरा थानाक्षेत्र में एमिटी यूनिवर्सिटी के पीछे झाड़ियों में एक शव मिलने की सूचना मिली। जिस पर महाराजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को निगरानी में लिया। मृतक की शिनाख्त लापता छात्र भानू तोमर के रूप में हुई है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment