a
Copyright Hindustan Media Diary
महिला सहकर्मियों से अश्लील भाषा टीका टिप्पणी, अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने पर किया सेवा से बर्खास्त!-गैस राहत चिकित्सालयों मै ली जायेगी प्रतिनियुक्ति पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाए!-अवकाश संबंधी आदेश मै आंशिक संशोधन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-नहीं रहीं राजमाता माधवी राजे सिंधिया, कल होगा ग्वालियर मै अंतिम संस्कार!-संभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!-खाटू श्याम के भक्तों को दर्शन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, देखें कब होंगे दर्शन?-शासकीय कर्मचारियों के अवकाश मै लगे प्रतिबंध पर आंशिक संशोधन!-उचित मूल्य की दूकान पर 5 एवं 2 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर बिक्री की तैयारी, प्रस्ताव प्रेषित!-कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री के तबादला आदेश जारी!-4 मतदान केन्द्रो पर पूनर्मतदान के भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश!
Homeअंचलग्वालियर : कृषि विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह

ग्वालियर : कृषि विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह

ग्वालियर : कृषि विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह

ग्वालियर। ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह प्रारंभ हो गया है। दीक्षांत समारोह कृषि महाविद्यालय परिसर के ऑडिटोरियम में केद्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता और प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप निदेशक डॉ नरेद्र सिंह राठौड़ हैं।
समारोह में विधायक श्री सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू, राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ल, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस के राव राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो लवली शर्मा, जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, जिला सहकारी केद्रीय बैंक भिण्ड के अध्यक्ष श्री के पी सिंह भदोरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित हैं। कृषि विश्व विद्यालय का दीक्षांत समारोह पहली बार । भारतीय परिधानों में आयोजित किया गया।
Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment