a
Copyright Hindustan Media Diary
अवकाश संबंधी आदेश मै आंशिक संशोधन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-नहीं रहीं राजमाता माधवी राजे सिंधिया, कल होगा ग्वालियर मै अंतिम संस्कार!-संभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!-खाटू श्याम के भक्तों को दर्शन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, देखें कब होंगे दर्शन?-शासकीय कर्मचारियों के अवकाश मै लगे प्रतिबंध पर आंशिक संशोधन!-उचित मूल्य की दूकान पर 5 एवं 2 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर बिक्री की तैयारी, प्रस्ताव प्रेषित!-कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री के तबादला आदेश जारी!-4 मतदान केन्द्रो पर पूनर्मतदान के भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश!-मतदान की गोपनीयता भंग करना पड़ी भारी, दो के खिलाफ एफ. आई. आर.-निर्वाचन कार्य बाधित करने के कारण जिला कोषालय अधिकारी निलंबित!
Homeअपराधग्वालियर पुलिस ने हथियार तस्करों को धरदबोचा।

ग्वालियर पुलिस ने हथियार तस्करों को धरदबोचा।

ग्वालियर पुलिस ने हथियार तस्करों को धरदबोचा।

ग्वालियर:- पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित
सांघी,भापुसे द्वारा दिये गये निर्देषों के परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर पष्चिम/अपराध श्री सत्येन्द्र सिंह तोमर एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री रत्नेष तोमर तथा श्री विजय भदौरिया द्वारा अपने
अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अवैद्य हथियार एवं फरारी बदमाषों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देषित किया गया था।
जिले मे अवैद्य हथियारों के तस्करों एंव इनामी फरारी बदमाषों पर कार्यवाही हेतु डीएसपी अपराध श्री विजय भदौरिया के मार्गदर्षन में की जा रही कार्यवाही के दौरान
दिनांक 30.11.20 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि दो व्यक्ति हथियारां की सप्लाई करने ग्वालियर में आ रहे है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री विजय सिंह भदौरिया को क्राइम ब्रांच की टीम गठित कर उक्त सूचना की तस्दीक हेतु लगाये जाने के लिये निर्देषित
किया। उप पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा दिये गये निर्देषों के पालन मे थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरी0 दामोदर गुप्ता ने क्राइम ब्रांच की टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान वरैठा पुल भिण्ड ग्वालियर रोड़ के पास घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्ति को धरदबोचा। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 08 देषी पिस्टल 32 बोर की मय मैग्जीन व 02 जिंदा राउण्ड 32 बोर के जप्त किये गये। उक्त तस्करों से पिस्टलों के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि वे यह पिस्टलें भिण्ड से लाकर ग्वालियर
के आस-पास के क्षेत्र में 20-25 हजार रूपये मे बिक्री करते। क्राइम ब्रांच ग्वालियर द्वारा उक्त तस्करों के विरूद्ध थाना क्राइम ब्रांच में आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीवद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
बरामद हथियार – 08 पिस्टल 32 बोर की मय मैग्जीन एवं 02 जिंदा राउण्ड 32 बोर के बरामद किए।
Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment