a
Copyright Hindustan Media Diary
4लाख 50हजार साईकिल मिलेंगी छात्र/छात्राओं को!-धर्मकांटो के साथ नापतोल यंत्रो शत प्रतिशत सत्यापन कराये:- मंत्री गोविन्द सिंह-शराब पीकर अभद्रता करना पड़ा भारी, चिकित्सा अधिकारी को संभागीय आयुक्त ने किया निलंबित!-फ्रॉड और धोखेबाजो से सावधान, विदेश अध्ययन छात्रवृति के नाम पर भेज रहे है मेल!-पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने दो आधिकारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित!-म.क्षे.वि.वि. कंपनी अब लेगी चक्रवृद्धि व्याज!-पत्रकार स्वास्थ एवं दुर्घटना बीमा की प्रमियम घटी, अंतिम तिथि भी बढ़ी-अबैध कॉलोनियो पर प्रभावी अंकुश के लिए कलेक्टर के सभी अनुविभागीय राजस्व आधिकारियों को निर्देश!-गंभीर आरोपों के चलते परिवहन आरक्षक निलंबित!-महाकाल की नगरी अवंतिका अनंत है, यह नगरी हर काल और हर युग में अपने गुणों ,कीर्ति और प्रसिद्धि से सदैव अलंकृत होती आ रही है।
Homeउज्जैनकार्यपालन यंत्री के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी:- संभागायुक्त

कार्यपालन यंत्री के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी:- संभागायुक्त

कार्यपालन यंत्री के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी:- संभागायुक्त

उज्जैन:-  संभागायुक्त  आनन्द कुमार शर्मा ने आज उज्जैन संभाग के सभी जिलों के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्रियों की बैठक लेकर नल जल योजना के कार्य, जल जीवन मिशन के कार्य एवं हैण्ड पम्प खनन तथा हैण्ड पम्प संधारण कार्यों की समीक्षा की। संभागायुक्त ने समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि जिन जिलों में नल जल योजनाएं प्रस्तावित हैं और उनमें अपेक्षित प्रगति नहीं आती है तो सम्बन्धित कार्यपालन यंत्री के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। संभागायुक्त ने रतलाम जिले में नल जल योजना, जल निगम के कार्यों एवं बन्द पड़ी नल जल योजनाओं को चालू करने के मामले में किये जा रहे कार्यों में ढिलाई बरतने पर असंतोष व्यक्त किया। बैठक में अधीक्षण यंत्री श्री राजीव खुराना एवं सभी जिलों के कार्यपालन यंत्री मौजूद थे।
बैठक में जानकारी दी गई कि संभाग में कुल 47 हजार 906 हैण्ड पम्प स्थापित किये गये हैं, जिनमें से 47 हजार 465 कार्यशील हैं। मात्र 441 विभिन्न तकनीकी कारणों व जल स्तर कम होने से बन्द हैं। संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि सुधारयोग्य 75 हैण्ड पम्पों का संधारण एक सप्ताह में किया जाये। संभाग में कुल 1854 नल जल योजना स्थापित है। इनमें से 1839 योजना कार्यशील है, 10 योजनाएं बन्द हैं। संभागायुक्त ने बन्द योजनाओं को शीघ्र प्रारम्भ करने के लिये कहा है। बैठक में जानकारी दी गई कि जलजीवन मिशन के अन्तर्गत संभाग में कुल 14 लाख 84 हजार घरों में से 3 लाख 51 हजार 718 घरों में नल कनेक्शन दिये जा चुके हैं। वर्ष 2020-21 में 2 लाख 9 हजार 374 घरों में नल कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment