a
Copyright Hindustan Media Diary
महिला सहकर्मियों से अश्लील भाषा टीका टिप्पणी, अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने पर किया सेवा से बर्खास्त!-गैस राहत चिकित्सालयों मै ली जायेगी प्रतिनियुक्ति पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाए!-अवकाश संबंधी आदेश मै आंशिक संशोधन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-नहीं रहीं राजमाता माधवी राजे सिंधिया, कल होगा ग्वालियर मै अंतिम संस्कार!-संभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!-खाटू श्याम के भक्तों को दर्शन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, देखें कब होंगे दर्शन?-शासकीय कर्मचारियों के अवकाश मै लगे प्रतिबंध पर आंशिक संशोधन!-उचित मूल्य की दूकान पर 5 एवं 2 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर बिक्री की तैयारी, प्रस्ताव प्रेषित!-कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री के तबादला आदेश जारी!-4 मतदान केन्द्रो पर पूनर्मतदान के भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश!
Homeबड़वानी23 पर्यवेक्षकों को कलेक्टर ने जारी किए कारण बताओ नोटिस।

23 पर्यवेक्षकों को कलेक्टर ने जारी किए कारण बताओ नोटिस।

23 पर्यवेक्षकों को कलेक्टर ने जारी किए कारण बताओ नोटिस।

बड़वानी:-  कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग की 23 पर्यवेक्षकों को अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन एवं शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही दिखाने पर शोकॉज नोटिस जारी किया है।  नोटिस का उत्तर मय प्रमाण पत्र के प्रस्तुत न करने पर पद से पृथक करने की चेतावनी भी दी गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी  आरएस  से प्राप्त जानकारी अनुसार जिन पर्यवेक्षकों को शोकॉज नोटिस दिया गया है, उनमें श्रीमती राधा भावसार,  श्रीमती संध्या गोहर,  श्रीमती लीलावती शिन्दे, श्रीमती पुष्पा सोनी, श्रीमती मधुबाला चतुर्वेदी,  श्रीमती गीता चौहान,  श्रीमती लता सैनानी, श्रीमती राधा यादव, श्रीमती प्रीति वास्कले, बड़वानी शहर की सुश्री मुन्नी चौहान, श्रीमती सरली मेहता,  सुश्री विनिता पटेल,  सुश्री संध्या , श्रीमती रेवा बघेल,  श्रीमती सुमन चौहान, श्रीमती बसंती भिड़े,  श्रीमती कांति आर्य,  श्रीमती कोमल सूर्यवंशी,  श्रीमती चम्पा रावत,  सुश्री गायत्री , श्रीमती कविता ,  श्रीमती भावना शर्मा,  सुश्री रितु पंवार को  नोटिस जारी किया गया है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment