a
Copyright Hindustan Media Diary
महिला सहकर्मियों से अश्लील भाषा टीका टिप्पणी, अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने पर किया सेवा से बर्खास्त!-गैस राहत चिकित्सालयों मै ली जायेगी प्रतिनियुक्ति पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाए!-अवकाश संबंधी आदेश मै आंशिक संशोधन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-नहीं रहीं राजमाता माधवी राजे सिंधिया, कल होगा ग्वालियर मै अंतिम संस्कार!-संभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!-खाटू श्याम के भक्तों को दर्शन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, देखें कब होंगे दर्शन?-शासकीय कर्मचारियों के अवकाश मै लगे प्रतिबंध पर आंशिक संशोधन!-उचित मूल्य की दूकान पर 5 एवं 2 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर बिक्री की तैयारी, प्रस्ताव प्रेषित!-कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री के तबादला आदेश जारी!-4 मतदान केन्द्रो पर पूनर्मतदान के भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश!
Homeअंचलग्वालियरदाता बंदी छोड़ दिवस की लख-लख बधाइयाँ।

दाता बंदी छोड़ दिवस की लख-लख बधाइयाँ।

दाता बंदी छोड़ दिवस की लख-लख बधाइयाँ।

ग्वालियर:-  “आजादी का अमृत महोत्सव” के अवसर पर “दाता बंदी छोड़ दिवस” घटना के 400 वर्ष पूर्ण होने पर पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा गुरु हरगोविंद साहिब जी के जीवन चरित्र पर आधारित पुस्तक का प्रकाशन और चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। अकादमी के निदेशक नीरू सिंह ज्ञानी ने बताया कि गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़, किला ग्वालियर में 4 से 6 अक्टूबर 2021 तक यह प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। पंजाबी समाज ‘दाता बंदी छोड़ दिवस’ की ऐतिहासिक घटना के शताब्दी पर्व को बहुत हर्षोल्लास से मना रहा है। सिख धर्म के छठवें गुरु हरगोविंद साहिब जी ने मुगल बादशाह जहांगीर द्वारा ग्वालियर किले पर बन्दी बनाए गए ५२ हिन्दू राजाओं को कैद से छुड़ाया था। गुरु हरगोविं साहिब द्वारा ५२ राजाओं की रिहाई ने मानवता के प्रति परोपकार का सबसे बड़ा संदेश दिया। इसी ऐतिहासिक घटना को ‘दाता बंदी छोड़ दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। 

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment