a
Copyright Hindustan Media Diary
महिला सहकर्मियों से अश्लील भाषा टीका टिप्पणी, अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने पर किया सेवा से बर्खास्त!-गैस राहत चिकित्सालयों मै ली जायेगी प्रतिनियुक्ति पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाए!-अवकाश संबंधी आदेश मै आंशिक संशोधन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-नहीं रहीं राजमाता माधवी राजे सिंधिया, कल होगा ग्वालियर मै अंतिम संस्कार!-संभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!-खाटू श्याम के भक्तों को दर्शन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, देखें कब होंगे दर्शन?-शासकीय कर्मचारियों के अवकाश मै लगे प्रतिबंध पर आंशिक संशोधन!-उचित मूल्य की दूकान पर 5 एवं 2 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर बिक्री की तैयारी, प्रस्ताव प्रेषित!-कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री के तबादला आदेश जारी!-4 मतदान केन्द्रो पर पूनर्मतदान के भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश!
Homeझाबुआआर टी ओ ने किया डीलर का ट्रेड रद्द।

आर टी ओ ने किया डीलर का ट्रेड रद्द।

आर टी ओ ने किया डीलर का ट्रेड रद्द।

झाबुआ:- नवकार ऑटोमोबाइल्स के विरुद्ध वाहन का रजिस्ट्रेशन समय से न कराने पर  ट्रेड रद्द करने की कार्यवाही की गई है। गौरतलब है कि शिकायतकर्ता सतीश चंद्र प्रजापति द्वारा दिनांक 15.07.2021 को आरटीओ कार्यालय में इस बाबत शिकायत की गयी थी कि डीलर  दिव्य चोपड़ा द्वारा शिकायतकर्ता को लोक डाउन अवधि के दौरान एक टीवीएस बाइक बेची गयी थी लेकिन डीलर द्वारा निर्धारित समयावधि में वाहन का पंजीयन नही कराया गया। आरटीओ  द्वारा सम्पूर्ण प्रकरण की जांच करते हुए यह पाया की डीलर द्वारा वाहन पंजीयन की मानक प्रक्रिया का पालन नही किया गया है अपितु आज दिनांक तक शिकायकर्ता के वाहन के पंजीयन का आश्वासन देता रहा,जबकि वाहन बीएस 04 सीरीज़ का है, जिसका पंजीयन माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत सम्भव ही नही है। शिकायतकर्ता द्वारा पूर्व में भी जब डीलर के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक तथा थाना प्रभारी को लिखित शिकायत की गयी थी तब डीलर द्वारा पुलिस के समक्ष शिकायतकर्ता को पैसे लौटाने का लिखित रूप में वायदा किया था, परंतु जब उक्त अभि वचन का पालन समय सीमा में न करने पर परेशान होकर शिकायतकर्ता ने आरटीओ से शिकायत की।  आरटीओ द्वारा की गयी जांच में नवकार डीलर के विरुद्ध भारी अनियमितता पाई गई । इस प्रकार सम्पूर्ण प्रकरण में  जांच के बाद डीलर का व्यवसाय प्रमाण पत्र रद्द कर दिया है। आरटीओ द्वारा अन्य डीलरों को भी हिदायत दी गयी है कि शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश तथा शासकीय नियमानुसार ही कार्य सम्पादित करें ,आगामी दिनो में प्रत्येक डीलर की एजेन्सी में अकस्मात्  अमले द्वारा जांच की जाएगी जांच में दोषी पाए गए डीलरों के ट्रेड निलंबन अथवा रद्द करने की कार्यवाही होगी। साथ ही आरटीओ द्वारा उक्त प्रकरण में उचित कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ को भी प्रतिवेदन लेख किया गया है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment