a
Copyright Hindustan Media Diary
अवकाश संबंधी आदेश मै आंशिक संशोधन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-नहीं रहीं राजमाता माधवी राजे सिंधिया, कल होगा ग्वालियर मै अंतिम संस्कार!-संभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!-खाटू श्याम के भक्तों को दर्शन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, देखें कब होंगे दर्शन?-शासकीय कर्मचारियों के अवकाश मै लगे प्रतिबंध पर आंशिक संशोधन!-उचित मूल्य की दूकान पर 5 एवं 2 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर बिक्री की तैयारी, प्रस्ताव प्रेषित!-कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री के तबादला आदेश जारी!-4 मतदान केन्द्रो पर पूनर्मतदान के भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश!-मतदान की गोपनीयता भंग करना पड़ी भारी, दो के खिलाफ एफ. आई. आर.-निर्वाचन कार्य बाधित करने के कारण जिला कोषालय अधिकारी निलंबित!
Homeझाबुआकार्यपालन यंत्री तथा अनुविभागीय अधिकारी का वेतन रोकने के साथ ही, पंचायत सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित।

कार्यपालन यंत्री तथा अनुविभागीय अधिकारी का वेतन रोकने के साथ ही, पंचायत सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित।

कार्यपालन यंत्री तथा अनुविभागीय अधिकारी का वेतन रोकने के साथ ही, पंचायत सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित।

कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग झाबुआ के कार्यपालन यंत्री तथा अनुविभागीय अधिकारी द्वारा ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति नहीं लाने, लेबर नियोजन कम होने, जनसुनवाई शिकायतें लम्बित होने से नो वर्क नो पेय के आधार पर माह नवम्बर का वेतन आगामी आदेश तक आहरित नहीं करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने जनपद पंचायत झाबुआ की ग्राम पंचायत बरोड के सचिव श्री मुकेश बसोड को कार्य में लापरवाही तथा उदासिन्ता बरतने एवं ग्राम विकास विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में रूचि नहीं लेने, हितग्राही मूलक योजनाओं, कार्यक्रमों के अंतर्गत ग्रामीणजनों को लाभान्वित नहीं करने और वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश की अवहेलना करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलम्बन अवधि में श्री बसोड का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत झाबुआ रहेगा तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। श्री बसोड के निलम्बित होने से आगामी आदेश होने तक ग्राम पंचायत बरोड का सचिवीय प्रभार रोजगार सहायक ग्राम पंचायत बरोड श्री सुनील परमार को सौंपा गया है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment