a
Copyright Hindustan Media Diary
महिला सहकर्मियों से अश्लील भाषा टीका टिप्पणी, अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने पर किया सेवा से बर्खास्त!-गैस राहत चिकित्सालयों मै ली जायेगी प्रतिनियुक्ति पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाए!-अवकाश संबंधी आदेश मै आंशिक संशोधन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-नहीं रहीं राजमाता माधवी राजे सिंधिया, कल होगा ग्वालियर मै अंतिम संस्कार!-संभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!-खाटू श्याम के भक्तों को दर्शन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, देखें कब होंगे दर्शन?-शासकीय कर्मचारियों के अवकाश मै लगे प्रतिबंध पर आंशिक संशोधन!-उचित मूल्य की दूकान पर 5 एवं 2 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर बिक्री की तैयारी, प्रस्ताव प्रेषित!-कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री के तबादला आदेश जारी!-4 मतदान केन्द्रो पर पूनर्मतदान के भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश!
Homeनिवाड़ीशासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर एक दर्जन के करीब अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस एवं एक शिक्षक को किया निलंबित।

शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर एक दर्जन के करीब अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस एवं एक शिक्षक को किया निलंबित।

शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर एक दर्जन के करीब अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस एवं एक शिक्षक को किया निलंबित।

निवाड़ी:- कलेक्टर श्री आशीष भार्गव ने शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर सहायक संचालक मत्स्य श्री अशोक तिवारी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री आरके तिवारी, वाणिज्यिक कर अधिकारी श्री शिव प्रताप सिंह, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री हरिश्चन्द्र दुबे, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री एनके बाथम, जिला प्रबंधक वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन श्री बीके अम्बेडकर, जिला आबकारी अधिकारी श्री अनिमेश सिन्हा, जिला प्रबंधक हाथकरघा निवाड़ी श्री केके नागराज, महा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक टीकमगढ़ श्री एस कुशवाहा, उपायुक्त सहकारिता टीकमगढ़ श्री नरेश सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री आशीष भार्गव की अध्यक्षता में 28 अगस्त 2020 को कलेक्टर कार्यालय निवाड़ी के सभाकक्ष में विभागों के अंतर्गत चल रही शासन की योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में सूचना उपरांत भी सहायक संचालक मत्स्य, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, वाणिज्यिक कर अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, जिला प्रबंधक वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन, जिला आबकारी अधिकारी, जिला प्रबंधक हाथकरघा निवाड़ी, महा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक टीकमगढ़, उपायुक्त सहकारिता टीकमगढ़ अनुपस्थित रहे, जिसके कारण संबंधित विभागों में चल रही शासन की योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा नहीं हो सकी।

शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर उच्च श्रेणी शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओरछा श्री जगमोहन नामदेव को निलंबित किया गया है। श्री नामदेव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर मुख्यालय तहसील कार्यालय ओरछा निर्धारित किया गया है। श्री नामदेव को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
ज्ञातव्य है कि उच्च श्रेणी शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओरछा श्री जगमोहन नामदेव की ड्यूटी आजाद स्मारक सातार नदी ओरछा कोविड केन्द्र पर लगाई गई थी, जिसके पालन में श्री नामदेव को कोविड सेन्टर आजाद स्मारक सातार नदी ओरछा में उपस्थित होकर सौंपे गए दायित्व निर्वहन किया जाना था। कलेक्टर श्री आशीष भार्गव द्वारा 29 अगस्त 2020 को कोविड केयर सेन्टर आजाद स्मारक सातार नदी ओरछा का निरीक्षण किया गया, जिसमें श्री जगमोहन नामदेव अपनी ड्यूटी पर 18 अगस्त 2020 से निरीक्षण दिनांक 29 अगस्त 2020 तक उपस्थित नहीं पाए गए। श्री नामदेव द्वारा अपनी पदीय दायित्वों का निर्वहन न करते हुए वरिष्ठ अधिकारी के आदेश की अवहेलना की गई।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment