a
Copyright Hindustan Media Diary
महिला सहकर्मियों से अश्लील भाषा टीका टिप्पणी, अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने पर किया सेवा से बर्खास्त!-गैस राहत चिकित्सालयों मै ली जायेगी प्रतिनियुक्ति पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाए!-अवकाश संबंधी आदेश मै आंशिक संशोधन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-नहीं रहीं राजमाता माधवी राजे सिंधिया, कल होगा ग्वालियर मै अंतिम संस्कार!-संभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!-खाटू श्याम के भक्तों को दर्शन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, देखें कब होंगे दर्शन?-शासकीय कर्मचारियों के अवकाश मै लगे प्रतिबंध पर आंशिक संशोधन!-उचित मूल्य की दूकान पर 5 एवं 2 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर बिक्री की तैयारी, प्रस्ताव प्रेषित!-कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री के तबादला आदेश जारी!-4 मतदान केन्द्रो पर पूनर्मतदान के भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश!
Homeखण्डवासभी सी.डी.पी.ओ. का 7-7 दिन का वेतन काटने के कलेक्टर ने जारी किए आदेश।

सभी सी.डी.पी.ओ. का 7-7 दिन का वेतन काटने के कलेक्टर ने जारी किए आदेश।

सभी सी.डी.पी.ओ. का 7-7 दिन का वेतन काटने के कलेक्टर ने जारी किए आदेश।

खण्डवा:-  कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने जिले के सभी 7 विकासखण्डों तथा खण्डवा शहर की एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं के परियोजना अधिकारियों का 7-7 दिन का वेतन काटने आदेश दिए है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती अंशुबाला मसीह ने बताया कि कलेक्टर श्री द्विवेदी द्वारा की गई समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले के किसी भी पोषण पुनर्वास केन्द्र में क्षमता अनुसार कुपोषित बच्चों को भर्ती नहीं कराया गया था, जबकि इस संबंध में सभी सीडीपीओ को निर्देश दिए गए थे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना किए जाने पर इन परियोजना अधिकारियों के विरूद्ध यह दण्डात्मक कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि जिन  परियोजनाओं अधिकारियों का 7 दिवस का अवैतनिक करने के आदेश जारी किए गए हैं, उनमें खालवा की सीडीपीओ कु. हिमानी राठौर, पन्धाना के सीडीपीओ श्री रूपसिंग सोलंकी, हरसूद की सीडीपीओ कु. सुषमा चौरसिया, छैगांवमाखन व खण्डवा ग्रामीण परियोजना के सीडीपीओ श्री नंदराम चौहान, पुनासा के सीडीपीओ श्री राजेन्द्र सिंह सोलंकी, खण्डवा शहरी की सीडीपीओ श्रीमती पूजा राठौर एवं बलडी की प्रभारी सीडीपीओ श्रीमती सुलोचना पाराशर शामिल है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment