a
Copyright Hindustan Media Diary
गैस राहत चिकित्सालयों मै ली जायेगी प्रतिनियुक्ति पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाए!-अवकाश संबंधी आदेश मै आंशिक संशोधन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-नहीं रहीं राजमाता माधवी राजे सिंधिया, कल होगा ग्वालियर मै अंतिम संस्कार!-संभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!-खाटू श्याम के भक्तों को दर्शन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, देखें कब होंगे दर्शन?-शासकीय कर्मचारियों के अवकाश मै लगे प्रतिबंध पर आंशिक संशोधन!-उचित मूल्य की दूकान पर 5 एवं 2 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर बिक्री की तैयारी, प्रस्ताव प्रेषित!-कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री के तबादला आदेश जारी!-4 मतदान केन्द्रो पर पूनर्मतदान के भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश!-मतदान की गोपनीयता भंग करना पड़ी भारी, दो के खिलाफ एफ. आई. आर.
Homeभोपाल” मैन ऑफ आइडियाज” नरेन्द्र मोदी:- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

” मैन ऑफ आइडियाज” नरेन्द्र मोदी:- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

” मैन ऑफ आइडियाज” नरेन्द्र मोदी:- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

भोपाल:-  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी मैन ऑफ आइडियाज है। अद्भुत नेता है। उनकी प्रेरणा हमें काम करने के लिए नया उत्साह देती है। लोक कल्याण की भावना उनकी वाणी से प्रकट होती है। उन्होंने देश में कोरोना संकट की गंभीरता को समय रहते पहचाना, हमें उससे परिचित कराया तथा आगाह किया। उनके कुशल नेतृत्व में हमने कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण पाया है। श्री चौहान रविवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद उस पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा भी उपस्थित थे।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना की चुनौती को अवसर बनाया है। आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य हो रहे हैं। देश के साथ ही राज्य, कस्बे, गांव आत्मनिर्भर बनेंगे। लोकल वोकल बनेगा।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्राकृतिक संकट साइक्लोन, टिड्डी हमले आदि को भी समय से भापा और उससे निबटने के लिए सार्थक प्रयास किए। आयुष्मान भारत के अंतर्गत एक करोड़ से अधिक गरीब लाभान्वित हुए हैं।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ऐसे नेता हैं, जिन्हें न केवल मनुष्यों की अपितु पूरी प्रकृति की चिंता रहती है।  पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं, नदियां, पहाड़ों की चिंता करें, बारिश का पानी जमीन में पहुंचाएं भूजल स्तर  बढ़ाएं आदि सभी के लिए वे हमें प्रेरित करते हैं। एक और जहां उन्होंने पेड़ लगाने को कहा है वहीं दूसरी ओर यह भी कहा है कि गर्मी में पक्षियों की चिंता करें, उनके पीने के लिए पानी रखें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रवासी मजदूरों की चिंता की तथा कोरोना वारियर्स का अभिनंदन किया।  प्रधानमंत्री ने योग को दुनिया में प्रतिस्थापित किया है। उन्होंने जो ‘योग से निरोग’ का नारा दिया है वह सारी दुनिया को स्वस्थ करेगा।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment