a
Copyright Hindustan Media Diary
4लाख 50हजार साईकिल मिलेंगी छात्र/छात्राओं को!-धर्मकांटो के साथ नापतोल यंत्रो शत प्रतिशत सत्यापन कराये:- मंत्री गोविन्द सिंह-शराब पीकर अभद्रता करना पड़ा भारी, चिकित्सा अधिकारी को संभागीय आयुक्त ने किया निलंबित!-फ्रॉड और धोखेबाजो से सावधान, विदेश अध्ययन छात्रवृति के नाम पर भेज रहे है मेल!-पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने दो आधिकारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित!-म.क्षे.वि.वि. कंपनी अब लेगी चक्रवृद्धि व्याज!-पत्रकार स्वास्थ एवं दुर्घटना बीमा की प्रमियम घटी, अंतिम तिथि भी बढ़ी-अबैध कॉलोनियो पर प्रभावी अंकुश के लिए कलेक्टर के सभी अनुविभागीय राजस्व आधिकारियों को निर्देश!-गंभीर आरोपों के चलते परिवहन आरक्षक निलंबित!-महाकाल की नगरी अवंतिका अनंत है, यह नगरी हर काल और हर युग में अपने गुणों ,कीर्ति और प्रसिद्धि से सदैव अलंकृत होती आ रही है।
Homeअंचलकलेक्टर ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ 

कलेक्टर ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ 

कलेक्टर ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ 

ग्वालियर:- कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने ठाठीपुर अस्पताल में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिवस 07 अप्रैल को 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो बूथ पर दवा पिलाई गई। इस अभियान के तहत जिले में साढ़े तीन लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए चिन्हित किया गया।

जिसकेलिए जिले भर में 2 हजार 345 बूथ बनाए गए हैं।
इसके अलावा 105 ट्रांजिट बूथ बनाकर हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, प्रमुख चौराहों एवं 15 मोबाइल टीम के माध्यम से घुमंतु जातियों, सड़क निर्माण, क्रेशर, ईंट भट्टा इत्यादि स्थानों पर पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। अभियान के अंतर्गत 8 एवं 9 अप्रैल को घर-घर भ्रमण कर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मृदुल सक्सेना ने स्वास्थ्य केन्द्र बहोड़ापुर, एसडीएम श्रीमती पुष्पा पुषाम ने जिला चिकित्सालय मुरार में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। जिले के सभी विकासखण्डों में पोलियो बूथ पर बच्चों को दवा पिलाई गई। अभियान के तहत ऐसे बच्चे जो प्रथम दिन पोलियो की दवा पीने से छूट गए हैं उन्हें 8 व 9 अप्रैल को घर-घर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलाई जायेगी।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment