a
Copyright Hindustan Media Diary
अवकाश संबंधी आदेश मै आंशिक संशोधन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-नहीं रहीं राजमाता माधवी राजे सिंधिया, कल होगा ग्वालियर मै अंतिम संस्कार!-संभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!-खाटू श्याम के भक्तों को दर्शन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, देखें कब होंगे दर्शन?-शासकीय कर्मचारियों के अवकाश मै लगे प्रतिबंध पर आंशिक संशोधन!-उचित मूल्य की दूकान पर 5 एवं 2 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर बिक्री की तैयारी, प्रस्ताव प्रेषित!-कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री के तबादला आदेश जारी!-4 मतदान केन्द्रो पर पूनर्मतदान के भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश!-मतदान की गोपनीयता भंग करना पड़ी भारी, दो के खिलाफ एफ. आई. आर.-निर्वाचन कार्य बाधित करने के कारण जिला कोषालय अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलविकास कार्यों को और गति प्रदान की जाएगी – प्रद्युम्न सिंह

विकास कार्यों को और गति प्रदान की जाएगी – प्रद्युम्न सिंह

विकास कार्यों को और गति प्रदान की जाएगी – प्रद्युम्न सिंह

ग्वालियर:-  क्षेत्र के विकास की गति को और तेज किया जाएगा। विकास के कार्यों में किसी प्रकार के विलम्ब को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ बेहतर सड़क और अन्य सुविधाएं मिलें। इस पर तेजी से कार्य किया जाएगा। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को वार्ड-12 के लाईन क्र.-2 में आयोजित विकास कार्यों के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही।
विकास कार्यों के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह में नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्णराव दीक्षित, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री अशोक शर्मा, पूर्व मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अशोक प्रेमी सहित श्री सुरेन्द्र सिंह और जनप्रतिनिधि के साथ ही गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के साथ-साथ पार्कों के विकास कार्यों को भी तत्परता से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में क्षेत्र के सभी वार्डों में आवश्यकता अनुरूप विकास कार्यों को प्रारंभ किया जाएगा।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में अनेक निर्णय लिए गए हैं। इन निर्णयों का क्रियान्वयन भी प्रारंभ हो गया है। आने वाले दिनों में शासन द्वारा शुरू किए गए कार्यों के सार्थक परिणाम भी मिलने लगेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। ग्वालियर सिविल अस्पताल के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। इसके साथ ही बहोड़ापुर और चार शहर का नाका पर भी एक सिविल डिस्पेंसरी शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगी। बिरलानगर अस्पताल में 50 बैड का अस्पताल भी आगामी दिनों में बनाया जाएगा।
कार्यक्रम में वार्ड क्र.-12 में 22 लाख रूपए लागत के पार्क का लोकार्पण, लाईन क्र.-2 में सामुदायिक भवन तथा 9 लाख रूपए की सड़क का लोकार्पण किया गया । इसके साथ ही 6 लाख रूपए की लागत से बावड़ी के सौंदर्यीकरण के कार्य का भी शुभरंभ किया गया। कार्यक्रम में लाईन क्र.-1 में 15 लाख और लाईन क्र.-2 में 12 लाख रूपए से बनने वाली सीमेंट कंक्रीट सड़क के कार्य का भी भूमिपूजन किया गया।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment