a
Copyright Hindustan Media Diary
महिला सहकर्मियों से अश्लील भाषा टीका टिप्पणी, अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने पर किया सेवा से बर्खास्त!-गैस राहत चिकित्सालयों मै ली जायेगी प्रतिनियुक्ति पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाए!-अवकाश संबंधी आदेश मै आंशिक संशोधन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-नहीं रहीं राजमाता माधवी राजे सिंधिया, कल होगा ग्वालियर मै अंतिम संस्कार!-संभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!-खाटू श्याम के भक्तों को दर्शन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, देखें कब होंगे दर्शन?-शासकीय कर्मचारियों के अवकाश मै लगे प्रतिबंध पर आंशिक संशोधन!-उचित मूल्य की दूकान पर 5 एवं 2 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर बिक्री की तैयारी, प्रस्ताव प्रेषित!-कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री के तबादला आदेश जारी!-4 मतदान केन्द्रो पर पूनर्मतदान के भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश!
Homeइंदौरजगमगाते दियों से दिया संदेश, वोट देगा रतलाम।

जगमगाते दियों से दिया संदेश, वोट देगा रतलाम।

जगमगाते दियों से दिया संदेश, वोट देगा रतलाम।

रतलाम:-  विधानसभा निर्वाचन 2018 के मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक अनूठा आयोजन आज रतलाम के कालिका मंदिर परिसर में हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान की पहल पर कालिका माता मंदिर परिसर स्थित झाली तालाब के पास अधिकारियों, कर्मचारियों तथा नागरिकों ने दिये जलाकर ईबारत लिखी कि ’’वोट करेगा रतलाम 28.11.2018‘‘ इसके लिए पहले रंगोली से ’’वोट करेगा रतलाम 28.11.2018‘‘ लिखा गया। इसके बाद शब्दों तथा अंको पर दीपक जगमगाते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान, एसपी श्री गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, रिटर्निंग अधिकारी रतलाम एसडीएम श्री राहुल धोटे, रिटर्निंग अधिकारी रतलाम ग्रामीण एसडीएम सुश्री शिराली जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री रणजीत कुमार, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कामिनी ठाकुर, निगमायुक्त श्री एस.के. सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती सुषमा भदौरिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अमर वरधानी आदि अधिकारियों, कर्मचारियों ने दीये जगमगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। झाली तालाब में भी दीपक प्रज्ज्वलित किए गए। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment