a
Copyright Hindustan Media Diary
मंत्रालय में शासकीय सेवकों के तबादले, देखें सूची?-नियम विरुद्ध संचालित इंडस्ट्रीज सील्ड, प्रदूषण विभाग एवं नगर निगम की कार्यवाही!-एन.पी.टी.आई. ने 53 कनिष्ठ अभियंताओ को किया प्रशिक्षित!-जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!
Homeनई दिल्लीयह आदेश बन सकता है परेशानी का सबब।

यह आदेश बन सकता है परेशानी का सबब।

यह आदेश बन सकता है परेशानी का सबब।

दिल्ली:- राजधानी में पेट्रोल डीजल भरवाने में दिक्कत हो सकती है,  क्यों कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने डिपो में तेल टैंकरों में ऊपर के बजाय नीचे (बॉटम फिलिंग) से तेल भरने के लिए कहा है।जिससे फिलिंग के दौरान निकलने वाली जहरीली गैसें कम-से-कम दूषित करें, बॉटम फिलिंग के आदेश पर कंपनियां सोमवार से अमल कर रही हैं।हालांकि, दिक्कत खासकर इंडियन ऑइल के पेट्रोल पंपों पर है, जिसके पास राजधानी में सबसे ज्यादा 198 पंप हैं। लेकिन बॉटम फिलिंग वाले टैंकर की संख्या कम है।  ज्यादातर पंपों के पास  शाम तक का ही स्टॉक है।इंडियन ऑइल कंपनी के अफसर ने कहा कि पेट्रोल पंपों तक तेल पहुंचने में असर कम-से-कम पड़े, इसके लिए पंपों से स्टोरेज क्षमता को  रात तक फुल कराने को कहा गया है। क्योंकि सोमवार से कंपनी के आधे टैंकर ही सड़क पर उतर सकेंगे, जो उतरेंगे उनसे डबल शिफ्ट में काम लिया  जाएगा।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment