यह आदेश बन सकता है परेशानी का सबब।
दिल्ली:- राजधानी में पेट्रोल डीजल भरवाने में दिक्कत हो सकती है, क्यों कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने डिपो में तेल टैंकरों में ऊपर के बजाय नीचे (बॉटम फिलिंग) से तेल भरने के लिए कहा है।जिससे फिलिंग के दौरान निकलने वाली जहरीली गैसें कम-से-कम दूषित करें, बॉटम फिलिंग के आदेश पर कंपनियां सोमवार से अमल कर रही हैं।हालांकि, दिक्कत खासकर इंडियन ऑइल के पेट्रोल पंपों पर है, जिसके पास राजधानी में सबसे ज्यादा 198 पंप हैं। लेकिन बॉटम फिलिंग वाले टैंकर की संख्या कम है। ज्यादातर पंपों के पास शाम तक का ही स्टॉक है।इंडियन ऑइल कंपनी के अफसर ने कहा कि पेट्रोल पंपों तक तेल पहुंचने में असर कम-से-कम पड़े, इसके लिए पंपों से स्टोरेज क्षमता को रात तक फुल कराने को कहा गया है। क्योंकि सोमवार से कंपनी के आधे टैंकर ही सड़क पर उतर सकेंगे, जो उतरेंगे उनसे डबल शिफ्ट में काम लिया जाएगा।