a
Copyright Hindustan Media Diary
अवकाश संबंधी आदेश मै आंशिक संशोधन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-नहीं रहीं राजमाता माधवी राजे सिंधिया, कल होगा ग्वालियर मै अंतिम संस्कार!-संभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!-खाटू श्याम के भक्तों को दर्शन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, देखें कब होंगे दर्शन?-शासकीय कर्मचारियों के अवकाश मै लगे प्रतिबंध पर आंशिक संशोधन!-उचित मूल्य की दूकान पर 5 एवं 2 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर बिक्री की तैयारी, प्रस्ताव प्रेषित!-कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री के तबादला आदेश जारी!-4 मतदान केन्द्रो पर पूनर्मतदान के भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश!-मतदान की गोपनीयता भंग करना पड़ी भारी, दो के खिलाफ एफ. आई. आर.-निर्वाचन कार्य बाधित करने के कारण जिला कोषालय अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलबेटे ने पिता की गाड़ी का काटा चालान

बेटे ने पिता की गाड़ी का काटा चालान

बेटे ने पिता की गाड़ी का काटा चालान

मध्य प्रदेश पुलिस में सूबेदार के पद पर तैनात एक बेटे ने अपने ही पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की, जिससे उसकी वाहवाही हो रही है। मामला उमरिया जिले का है। दरअसल, कटनी जिले की बोहरीबंद तहसील में एसडीओ के पद पर तैनात आरबी सिंह की गाड़ी का चालान उन्हीं के सूबेदार बेटे अखिलेश सिंह ने काट दिया। आरबी सिंह उमरिया में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए जा रहे थे तो पुलिस ने रास्ते में गाड़ी को रोक लिया। आरबी सिंह की गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी। गाड़ी रुकी तो पिता और बेटे का आमना-सामना हो गया। दोनों एक-दूसरे को देख हैरानी में पड़ गए। सूबेदार बेटे ने अपनी टीम को निर्देश दिया कि कार्यवाही में कोई भेदभाव न किया जाए। यह देख सूबेदार के पिता ने भी सहजता से सहयोग किया। गाड़ी के शीशों पर लगी काली फिल्म उतारी गई और जुर्माना लिया गया। सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट  1989 के तहत कुछ मानक तय किए गए हैं, जिनमें से  गाड़ी के शीशों को लेकर है। नियम के मुताबिक शीशों पर रंगीन या काली फिल्म लगवानी है तो खिड़कियों से विजिबिलिटी यानी दृश्यता 50 फीसदी से कम नहीं होनी चाहिए। वहीं, सामने और पीछे वाले शीशों की विजिबिलिटी 70 फीसदी होनी चाहिए।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment