a
Copyright Hindustan Media Diary
गैस राहत चिकित्सालयों मै ली जायेगी प्रतिनियुक्ति पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाए!-अवकाश संबंधी आदेश मै आंशिक संशोधन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-नहीं रहीं राजमाता माधवी राजे सिंधिया, कल होगा ग्वालियर मै अंतिम संस्कार!-संभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!-खाटू श्याम के भक्तों को दर्शन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, देखें कब होंगे दर्शन?-शासकीय कर्मचारियों के अवकाश मै लगे प्रतिबंध पर आंशिक संशोधन!-उचित मूल्य की दूकान पर 5 एवं 2 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर बिक्री की तैयारी, प्रस्ताव प्रेषित!-कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री के तबादला आदेश जारी!-4 मतदान केन्द्रो पर पूनर्मतदान के भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश!-मतदान की गोपनीयता भंग करना पड़ी भारी, दो के खिलाफ एफ. आई. आर.
Homeअंचलउत्तर भारतीयों के खिलाफ हिंसा पर बोले मोदी।

उत्तर भारतीयों के खिलाफ हिंसा पर बोले मोदी।

उत्तर भारतीयों के खिलाफ हिंसा पर बोले मोदी।

गुजरात में उत्तर भारतीयों से साथ हो रही हिंसा और पलायन पर चुप्पी तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का मंत्र ‘बांटो और राज करो’ है जबकि बीजेपी ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के साथ काम करती है। प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी के ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के तहत रायपुर, मैसूर, धौलपुर, दमोह और आगरा के बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं को नमो ऐप के जरिए  संबोधित कर रहे थे. इसमें संबोधन में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज तक बांटो और राज करो पर अमल किया है।

मोदी ने कहा हम सुख बांटने वाले हैं, वो समाज बांटने वाले हैं. हमें सुख बांटकर हर किसी की जिंदगी में सुख लाने का प्रयास करना है. उनका काम समाज को बांटकर खुद के परिवार का भला करने का है. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ऐसी घटनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम ही है तोड़ो, बांटो और एक दूसरे से लड़ाओ।

बता दें कि गुजरात में एक 14 महीने की बच्ची के साथ रेप की घटना के बाद उत्तर भारतीयों के खिलाफ हिंसा भड़क गई. जिसके बाद यूपी और बिहार के लोगों का पलायन शुरू हो गया. इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ‘गुजराती नरेंद्र मोदी बनारस छोड़ो’ के पोस्टर भी लगे थें।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment