हाइब्रिड पौधो का वितरण जारी

हाइब्रिड पौधो का वितरण जारी

विदिशा:-  जिले के कृषकों को कृषि कल्याण अभियान के द्वितीय चरण तहत किसानो को हाइब्रिड पौधो का वितरण उद्यानिकी विभाग के माध्यम से गांव में पहुंचकर किया जा रहा है।
उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री एके मिश्रा ने बताया कि विभाग के अमले द्वारा गुरूवार को लटेरी, बासौदा, विदिशा और नटेरन विकासखण्ड के ग्रामों में पहुंचकर फलदार पौधो के साथ-साथ उद्यानिकी ओर बांस के पौधे प्रदाय किए है। लटेरी के ग्राम नेवली में 90 किसानों को टमाटर के हाइब्रिड के पौधे तथा नटेरन के ग्राम खेजडातिला में किसान कल्याण अभियान के तहत टमाटर और उद्यानिकी पौधो का वितरण किया गया है इसी प्रकार बासौदा के ग्राम देरखी के अलावा अन्य ग्रामों में आज कृषि उद्यानिकी के तहत पौधो का वितरण किया गया है।
विदिशा विकासखण्ड के ग्राम इमलिया में विशेष शिविर आयोजित कर उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण कार्यक्रम के माध्यम से उद्यानिकी विभाग द्वारा हाइब्रिड के टमाटर किसानों को प्रदाय किए गए है और उनको किस प्रकार लगाए कि जानकारी दी गई है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )