पीले चावल देकर दिया मतदान करने का न्यौता

पीले चावल देकर दिया मतदान करने का न्यौता

विदिशा:-  विदिशा जिले में निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में नितनवाचार कर मतदाताओं का ध्यान मतदान करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता मतदान करें इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से जो नवाचार किया गया है कि प्रशंसा चहुंओर हो रही है। विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि त्योंदा क्षेत्र की आंगनबाडी केन्द्रों में विभाग का अमला एवं महिला मंडलियां गांव में पहुंचकर पीले चावल मतदाताओं के हाथ में देकर मतदान करने का न्यौता दे रही है। उन सबको बताया जा रहा है कि 28 नवम्बर की प्रातः ही मतदान केन्द्र पर पहुंचकर सबसे पहले वोट दे इसके बाद अन्य घरेलू अथवा खेती किसानी के काम करें। मतदाताओं के द्वारा सहर्ष पीले चावल स्वीकार कर मौन स्वीकृति से मतदान में भाग लेने की सहमति दी जा रही है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )