
बेटी ईशा की शादी का कार्ड देने बद्रीनाथ पहुंचे अंबानी।
उद्योगपति मुकेश अंबानी बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने यहां भगवान बदरी विशाल को अपनी बेटी ईशा के विवाह का निमंत्रण अर्पित किया। अंबानी सोमवार को सुबह करीब 8 बजकर 45 मिनट हेलीकाप्टर से बदरीनाथ हैलीपैड पहुंचे। जहां से कार द्वारा बदरीनाथ मंदिर पहुंचे । पूजा अर्चना के बाद भगवान नारायण के चरणों में अपनी बेटी का पहला निमंत्रण अर्पित किया। धाम में करीब पौन घंटे धाम में रहने के बाद 9 बजकर 30 मिनट पर हैलीकाप्टर से देहरादून को रवाना हो गये। बता दें कि, उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी एक-एक करके अपने तीनों बच्चों की शादी करने जा रहे हैं। बेटी ईशा अंबानी दिसंबर में मंगेतर आनंद पीरामल से शादी करने जा रही हैं। ईशा और आनंद 12 दिसंबर मुंबई में शादी रचाएंगे।