
हमारे पास नरेंद्र मोदी, सपा बसपा और कांग्रेस मिल कर कुछ नहीं कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कहा कि विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता और भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी हमारे पास चेहरा हैं और सपा, बसपा, कांग्रेस गठबंधन कर ले तो भी भाजपा का विजयरथ नहीं रोक पाएंगी. मौर्य ने यहां विज्ञान परिषद में पांच लोकसभा सीटों..फूलपुर, इलाहाबाद, कौशांबी, प्रदापगढ़ और अमेठी के लिए भाजपा की चुनाव संचालन समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “2019 के लोकसभा का बिगुल आज से बज गया है. बैठक में 2014 से बड़ी विजय हासिल करने की रणनीति बनी है. इस रणनीति के आधार पर हम जनता के बीच जाएंगे”।
CATEGORIES Uncategorized
TAGS 2019 के लोकसभा का बिगुल आज से बज गया है।भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी हमारे पास चेहरा हैं।