3 एआरटीऔ निलंबित, मुख्यमंत्री के निर्देश से।

3 एआरटीऔ निलंबित, मुख्यमंत्री के निर्देश से।

लखनऊ:- परिवहन विभाग में हो रहे फर्जी बाड़े को लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने तीन एआरटीऔ को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

फर्जी कागज पर वाहन पंजीकृत होने के मामले में,  निलम्बित किए गए एआरटीऔ में वाराणसी के सर्वेश सिंह,  गाजियाबाद के एआरटीओ अमित राजन, अम्बेडकरनगर एआरटीओ कैलाशनाथ सिंह शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक झारखंड से वाहनों के फर्जी कागज तैयार कर, यूपी में किया जाता था उनका रजिस्ट्रेशन।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )