यमुना एक्सप्रेस-वे के ढाबे पर विमान ईंधन बेचते हुए आठ गिरफ्तार

यमुना एक्सप्रेस-वे के ढाबे पर विमान ईंधन बेचते हुए आठ गिरफ्तार

मथुरा : उत्तर-प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने मथुरा रिफाइनरी से गाजियाबाद स्थित एयरफोर्स हिण्डन बेस कैंप भेजे गए एविएशन टरबाइन फ्युएल (एटीएफ) के टैंकरों से यमुना एक्सप्रेस-वे के एक ढाबे पर विमान ईंधन बेचते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया . इनके तीन साथी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया, ‘यमुना एक्सप्रेस वे पर दोस्ताना ढाबे पर बुधवार को मथुरा के तेलशोधक कारखाने से हिण्डन एयरफोर्स बेस कैंप के लिए भेजे गए विमान ईंधन के चार तेल टैंकर जब्त किए गए और चालकों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया. यह ढाबा नौहझील थाना क्षेत्र के रामनगला व बरौठ गांवों के बीच में है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )