उज्जैन महाकाल मंदिर की बढ़ाई सुरक्षा।

उज्जैन महाकाल मंदिर की बढ़ाई सुरक्षा।

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर को लेकर आंतकवादी संगठन द्वारा दी गई धमकी के बाद मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही मंदिर परिसर में चार स्थानों पर बंकर भी बनाए गए है। इन बंकरों में सशस्त्र जवान हर समय तैनात रहकर चौकसी करेगें। मंदिर के प्रवेश व निर्गम गेट पर भी नजर रखने के लिए निर्देश दिए हैं। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से देश के कुछ बड़े शहरों में आंतकी हमले की जानकारी के बाद से ही पुलिस प्रशासन और रेलवे सुरक्षा बल ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। भोपाल, हबीबगंज, बीना, इटारसी, जबलपुर व कटनी स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों पर पत्र मिलने के बाद से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

वर्तमान में मंदिर परिसर में सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के अलावा पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिस बल, मंदिर समिति द्वारा निर्धारित निजी सुरक्षा एजेंसी थर्ड आई के सुरक्षा कर्मचारी और मंदिर के कर्मचारी व अधिकारी तैनात रहते हैं। अधिकारियों की माने तो आने वाले समय में सुरक्षा व्यवस्था में सशस्त्र पुलिस के जवानों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। वहीं प्रत्येक गेट पर चैकिंग पार्इंट भी निर्धारित किए जाएंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )