तीन पत्रकारों के खिलाफ वसूली, लूट और धमकी देने पर एफआईआर दर्ज।

तीन पत्रकारों के खिलाफ वसूली, लूट और धमकी देने पर एफआईआर दर्ज।

इटावा:-   नर्सिंग होम संचालक ने तीन पत्रकारों के खिलाफ वसूली, लूट और धमकी की रिपोर्ट सदर कोतवाली में दर्ज कराई है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं महिला आरोपी अभी फरार है।
सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि थाना वैदपुरा क्षेत्र के नगला बूधु निवासी दिनेश चंद्र का शहर के आईटीआई के पास सिद्धी नर्सिंग होम है। दिनेश के मुताबिक उन्होंने हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग में ऑनलाइन आवेदन कर रखा है। सूत्रों के मुताबिक आरोप है कि तीन मार्च को एक महिला तीन लोगों के साथ आई। खुद को पत्रकार बताया और अस्पताल की बदनामी का हवाला देकर 30 हजार रुपये मांगे न देने पर धमका के चले गए। आरोपियों ने नौ मार्च को दिनेश चंद्र से एक लाख रुपये जबरदस्ती ले लिए।

इस घटना की जानकारी एसएसपी आकाश तोमर को दी। सीओ के मुताबिक एसएसपी के आदेश पर सदर कोतवाली में दिनेश की तहरीर पर तीन कथित पत्रकारों के खिलाफ धमकी, वसूली और लूट की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी सिटी प्रशांत कुमार के मुताबिक दिनेश की तहरीर पर फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के अड्डा गूलर निवासी मनोज, कोतवाली क्षेत्र के करनपुरा निवासी कुलदीप दुबे, बसरेहर थानाक्षेत्र के चकवा बुजुर्ग निवासी प्रवीन और माल गोदाम रोड निवासी चंचल के खिलाफ धमकी, वसूली और लूट की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को इन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया गया। महिला आरोपी चंचल फरार है।

वहीं दूसरी ओर मामला संदिग्ध लग रहा है क्यौकि अगर उनकी मांग 30000 थी तो एक लाख रुपए की बात हजम नहीं हो रही है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )