महिला वार्ड में भर्ती मरीजों से ली दवाओं की उपलब्धता की जानकारी

महिला वार्ड में भर्ती मरीजों से ली दवाओं की उपलब्धता की जानकारी

श्रीमती छवि भारद्वाज ने आज शाम जिला अस्पताल (विक्टोरिया हॉस्पिटल) पहुंचकर महिला वार्ड का निरीक्षण किया और भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा कर मिल रहे उपचार के बारे में जानकारी ली।  श्रीमती भारद्वाज ने इस अवसर पर मरीजों से दवाओं की उपलब्धता के बारे में भी पूछताछ की। मरीजों और उनके परिजनों ने बताया कि अस्पताल से उन्हें दवाएं मिल रहीं हैं।
श्रीमती भारद्वाज ने इस अवसर पर अस्पताल के वार्ड नंबर दो में चल रहे निर्माण कार्यों का तथा बच्चा वार्ड के सामने पेवर ब्लाक लगाने के काम का भी मुआयना किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को गुणवत्ता के तथा समय-सीमा के भीतर इन कार्यों को पूरा करने की हिदायत दी।
कलेक्टर ने बाद में आरसीएच के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कायाकल्प योजना के तहत विक्टोरिया अस्पताल में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की।  उन्होंने अस्पताल और अस्पताल परिसर के आसपास की साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान देने के निर्देश बैठक में मौजूद नगर निगम के अधिकारी को दिये।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )