राहुल गांधी पर बरसीं स्मृति ईरानी

राहुल गांधी पर बरसीं स्मृति ईरानी

गुरुवार को राहुल गांधी ने राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक जनसभा में स्पष्ट तौर पर मोदी पर तंज  करते हुए कहा था कि अब लोगों को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि देश का “चौकीदार” “चोर” है. गांधी ने याद दिलाया कि मोदी ने कहा था कि वह देश के प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि इसके ‘चौकीदार’ बनना चाहते हैं. आदिवासी बहुल सागवाड़ा में एक रैली में गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर मोदी की चुप्पी और भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को वापस लाने में सरकार की विफलता की ओर इशारा करते हुए कहा, “गली-गली में शोर है, हिन्दुस्तान का चौकीदार चोर है.”    ईरानी ने कहा कि गुरुवार को गांधी द्वारा की गई टिप्पणियां उनकी परवरिश को दर्शाती हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, “इस तरह की टिप्पणी कर वह निम्न स्तर की राजनीति का उदाहरण पेश कर रहे हैं. एक तरफ वह प्रधानमंत्री को गले लगाते हैं और प्रेम की राजनीति की बात करते हैं. लेकिन प्रधानमंत्री पर की गई उनकी टिप्पणी साबित करती है कि उनमें संसद के साथ-साथ देश के सामने भी झूठ बोलने की क्षमता है.”

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )