सिन्हा का मोदी सरकार पर हमला, बोले- सेना में कटौती क्यों, कैबिनेट के वेतन-भत्ते घटाएं

सिन्हा का मोदी सरकार पर हमला, बोले- सेना में कटौती क्यों, कैबिनेट के वेतन-भत्ते घटाएं

बिहारी बाबू ने इस बार सेना में जवानों की कमी और तेल-गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर निशाना साधा है. सवाल उठाया है कि आखिर इन सब हालात में सरकार अपने कैबिनेट के वेतन और भत्ते के आकार में कमी क्यों नहीं करतीं. पटना साहिब सीट से लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अक्सर बीजेपी की केंद्र सरकार को सोशल मीडिया के जरिए खरी-खरी सुनाते रहते हैं.
इस पर शॉटगन ने सरकार पर व्यंग्य कसते हुए कहा-तेल की कीमतों के बढ़ने के इस दौर में सिलिंडर आठ सौ रुपये हो चुका है. इस योग्य सरकार के सत्ता में आने के बाद यह दोगुनी कीमत है. डॉलर भी शतक लगाने की ओर है. अब राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता…यह निराशाजनक है. आखिर क्यों नहीं सरकार अपने कैबिनेट के वेतन भत्ते का आकार कम करती.दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा,”भारतीय सेना, दुनिया में अपने पेशेवराना तेवर और समर्पण के लिए जानी जाती है. इस नाते सेना का आकार घटाने का फैसला तथ्यों और आंकड़ों पर आधारित होना चाहिए.” तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- “हमें अपनी सशस्त्र सेना पर गर्व है., जो दनिया की पांच बड़ी सेनाओं में से एक है. लागत कम करने के नाम पर सैनिकों की कटौती करने की खबरें आपत्तिजनक हैं.”

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )