दिव्यांगों को यात्री वाहनों में सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश

दिव्यांगों को यात्री वाहनों में सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश

भोपाल:- परिवहन आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने जिले के सभी वाहन स्वामियों को निर्देश दिये हैं कि अपने अनुज्ञापत्रधारी यात्री वाहनों के दरवाजे पर पर्याप्त हैंडल्स और फोल्डिंग सीढ़ी या रैम्प इस प्रकार लगवाना सुनिश्चित करें जिन्हें पकडकर दिव्यांग यात्री सुविधापूर्वक वाहन में प्रवेश कर सकें। यात्री वाहनों में कम से कम 5 सीटे दिव्यांग यात्रियों के लिये प्रवेश/ निर्गम द्वार के नजदीक सुरक्षित रखे। इन निर्देशों का पालन नहीं करने पर यात्री वाहनों का पंजीयन, स्वामित्व अंतरण, फिटनेस आदि का कार्य नहीं किया जायेगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )