चुनाव बाद बदलेंगे रेत खनन नीति:- प्रदीप जायसवाल

चुनाव बाद बदलेंगे रेत खनन नीति:- प्रदीप जायसवाल

सीधी:-  जायसवाल ने मीडिया से चर्चा के दौरान यहां कही। इसके पहले मीडिया से चर्चा करते हुये उन्होंने पंचायतों को रेत खदान आवंटन के लिये भाजपा सरकार द्वारा बनाई गई नई रेत खनन नीति पर कई सवाल खड़े किये। उन्होंने पंचायतों को आवंटित रेत खदान पर सवाल खड़े करते हुये कहा कि कहीं न कहीं ये दोष पूर्ण हैं, क्योंकि पंचायतों के पास संसाधनों का अभाव है और खदानों में दलालों का प्रभाव है। मंत्री ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को सरलता से उचित दर में रेत उपलब्ध कराने व रेत खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने का दम भरते हुए भाजपा सरकार नई रेत खनन नीति बना पंचायतों को रेत खदान आवंटन किया था। जो नाममात्र के लिए पंचायतों को आवंटित हुई। इनका संचालन आज भी रेत खनन माफियाओं द्वारा किया जा रहा है।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )