11 पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी।

11 पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी।

शिवपुरी:-   सीईओ गगन बाजपेई ने जनपद पंचायत के दर्पण पोर्टल पर जल कर वसूली प्रगति को फीड न करने वाले 11 सचिवों को  कारण बताओ नोटिस दिए। उक्त सचिवों को अपना स्पष्टीकरण कार्यालय जनपद पंचायत शिवपुरी में 26 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। संतोषजनक जबाव प्रस्तुत न किए जाने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।  जलकर और अन्य करारोपण की जानकारी जनपद पंचायत के दर्पण पोर्टल पर फीड न किए जाने पर ग्राम सेवड़ा के सचिव आजाद मोहम्मद कुर्रेशी, धोलागढ़ के सचिव हाकिम सिंह गुर्जर, विलोकलां के सचिव सतीश रावत, पिपरसमां के सचिव परमाल सिंह धाकड़, भानगढ़ के सचिव बृजेश शर्मा, सिरसौद के सचिव मोहन लाल सोनी, गोपालपुर की सचिव आयसा नाज, सिंह निवास सचिव ओ.पी.श्रीवास्तव, सतनवाड़ा सचिव सुनील कुमार त्रिवेदी, पाडरखेड़ा सचिव रामस्वरूप गुर्जर एवं ग्राम ठर्रा के सचिव कैलाश चन्द्र वर्मा को नोटिस जारी किए गए है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )