पूर्व मुख्यमंत्री को जानबूझकर नजरअंदाज कर रहे हैं राहुल गांधी।

पूर्व मुख्यमंत्री को जानबूझकर नजरअंदाज कर रहे हैं राहुल गांधी।

श्योपुर- राहुल गांधी मध्य प्रदेश में सत्ता के वनवास को खत्म करने के लिए पूरी एड़ी चोटी की जोड़ लगा रहा है. ग्वालियर-चंबल के दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन श्योपुर में राहुल ने प्रदेश में बड़े राजनीतिक संकेत दिए हैं। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम तो लिया, लेकिन 10 साल तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह का जिक्र तक नहीं किया. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या राहुल जानबूझकर दिग्विजय को नजरअंदाज कर रहे हैं। युवाओं से मुखातिब होते हुए राहुल ने कहा, आपने 15 साल से बीजेपी की सरकार को देख लिया,अब हमें काम का मौका दें, हमारे पास कमलनाथ जी का अनुभव और सिंधिया जी की ऊर्जा है, हम सब मिलकर मध्य प्रदेश के किसानों, युवाओं के लिए काम करेंगे। कांग्रेस सरकार 24 घंटे आपके लिए काम करेंगी।राहुल ने कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता माधवराव सिंधिया को भी याद किया और कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए लगातार काम किया, उनके निधन से मध्य प्रदेश और देश के लोगों का बहुत नुकसान हुआ। बहरहाल  इन सबके बीच राहुल गांधी ने दिग्विजय सिंह का किसी तरह का कोई जिक्र नहीं किया, जबकि वो लगातार मध्य प्रदेश में कांग्रेस की वापसी के लिए काम कर रहे है, उन्होंने नर्मदा परिक्रमा से लेकर ‘पंगत में संगत’ कार्यक्रम किए हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS Wordpress (0) Disqus (0 )