कलेक्ट्रेट कैम्पस स्थित शाखाओं का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी

कलेक्ट्रेट कैम्पस स्थित शाखाओं का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी

श्योपुर:-  नवागत कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों की कार्यपद्धति में और अधिक सुधार लाने की दिशा में कलेक्ट्रेट कैंपस स्थित विभिन्न विभागों की शाखाओं का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों को साफ-सफाई रखने एवं अनावश्यक वस्तुओं को हटाने के निर्देश दिए।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र राय, एसडीएम श्योपुर श्री पीएस चौहान, अधीक्षक कलेक्टर कार्यालय श्री बाबूलाल आर्य, इलेक्शन सुपरवाइजर श्री लटूरलाल सेन एवं अन्य विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी अपने-अपने विभाग की शाखाओं में उपस्थित थे।
नवागत कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने कलेक्ट्रेट कैम्पस स्थित एसडीएम कोर्ट, श्योपुर तहसील, जिला आपूर्ति विभाग, रिकार्ड रूम, उद्योग विभाग, श्रम विभाग, निर्वाचन शाखा, कोषालय, कर्मचारी हॉल, एडीएम कोर्ट, एनआइसी तथा अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री कुर्रे ने रिकार्डरूम का भी अवलोकन किया। साथ ही तैनात कर्मचारियों को रिकार्ड को व्यवस्थित तरीके से संधारित रखने के निर्देश दिए। रिकार्डरूम में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्ट्रेट कैम्पस में साफ-सफाई रखने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को दिए। इसी क्रम में उन्होंने कलेक्ट्रेट कैंपस में जिन जगहों पर सीलन हो रही है उनकी रोकथाम की जावे एवं सभी कार्यालयों से कचरा एवं अनावश्यक सामग्री हटाने के निर्देश दिए। साथ ही सफाईकर्मियों द्वारा प्रतिदिन सफाई समय पर करने के निर्देश दिए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )