
मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित
श्योपुर:- विधानसभा निर्वाचन के लिए विकासखण्ड श्योपुर एवं कराहल में पदस्थ मतदान अधिकारी क्र.02 व 03 का प्रशिक्षण शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर पर आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान प्राचार्य एवं स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. एसडी राठौर, एसडीएम श्री पीएस चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार, तहसीलदार श्योपुर श्री ओपी राजपूत सहित अन्य मास्टर ट्रेनर्स एवं मतदान अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र राय ने मतदान अधिकारियों को ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी, कंट्रोल यूनिट, बेलेट यूनिट के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सामग्री वितरण के समय मतदान दल द्वारा की जाने वाली कार्यवाईयों से सभी मतदान अधिकारियों को अवगत कराया। प्रशिक्षण में उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार बैठक व्यवस्था बनाई जावे। जिससे किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
इसी प्रकार उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान अधिकारियों के 6 क्लास रूमों में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिए गए प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त की। साथ ही प्रशिक्षण रूमों का निरीक्षण कर दिए जा रहे प्रशिक्षण का अवलोकन किया। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत मतदान अधिकारी क्र. 02 एवं 03 को द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया व ईव्हीएम, कंट्रोल यूनिट एवं व्हीव्हीपीएटी की कार्यप्रणाली समझाई।
साथ ही प्रशिक्षण के दौरान डाक मतपत्र तथा इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट की उपयोग की प्रक्रिया बताई। दो पालियों में आयोजित इस प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विस्तार से प्रशिक्षण दिया। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को निर्देशित किया कि वे विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत नियम एवं निर्देशों पर मतदान 28 नवंबर 2018 के एक दिन पूर्व 27 नवंबर को सामग्री सहित अपने-अपने मतदान केंद्रो पर पहुंचकर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दें।
विशेष सामग्रियों की जानकारी दी गई
प्रशिक्षण में मतदान अधिकारी क्र.02 एवं 03 को मतदान केन्द्र पर मतदान के लिए प्रयुक्त की जाने वाली बेलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, व्हीव्हीपीएटी, पीठासीन अधिकारी की डायरी आदि के उपयोग की जानकारी दी गई। साथ ही अन्य विशेष सामग्रियां जैसे हरिपत्र मुद्रा, पेपर स्ट्रीप, सील, स्पेशल टैग केन्द्र की सील, अमिट स्याही, चिन्हित प्रति, पीतल की सील, पिंक पेपर सील, मॉकपोल सील, ब्रेल लिपि डमी मतपत्र, प्लास्टिक बॉक्स, मॉकपोल सील, काला लिफाफा, मतदान प्रकोष्ठ, डिजिटल शीट, 16 बिन्दु प्रपत्र की भी जानकारी प्रदान की गई।
मतदान केन्द्र तैयार करने के बारे में दी समझाइश
प्रशिक्षण में मतदान दलों को मतदान केन्द्र तैयार करने के बारे में समझाइश दी। मतदान केन्द्र निरीक्षण, सामग्री निरीक्षण, 100 मीटर के घेरे का निरीक्षण कर प्रचार-प्रसार संबंधित सामग्री हटाने, मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी को चिन्हित कर इसके बाहर ही राजनीतिक पार्टियों के पण्डाल होने, नोटिस बोर्ड में प्रारूप 7 निर्वाचकों की विशिष्टियों का नोटिस, मतदान संबंधी आवश्यक निर्देश, मतदान केन्द्र क्रमांक एवं नाम, मतदाता की सूची, मतदान का समय, दिनांक आदि जानकारी चस्पा करने, विभिन्न प्रपत्रों को संबंधित लिफाफों में आवश्यक जानकारी प्रविष्ट करने के बारे में प्रशिक्षित किया।
अमिट स्याही लगाने का तरीका बताया गया
प्रशिक्षण में मतदान दल को मतदाता की तर्जनी में अमिट स्याही लगाने का तरीका बताया गया। मतदाता के बाएं हाथ की तर्जनी में मतदान अधिकारी क्रमांक 2 एवं 03 अमिट स्याही लगाएगा। यदि बांए हाथ की तर्जनी नहीं हो तो उसकी ऐसी किसी भी उंगली पर अमिट स्याही लगाई जाएगी जो उसके बाए हाथ में होगी। बायां हाथ नहीं होने की स्थिति में यह प्रक्रिया दाएं हाथ में सम्पन्न की जाएगी। दोनों हाथों की उंगली न होने पर बांए हाथ के ठूंठ पर अमिट स्याही लगाई जाएगी। ऐसे प्रकरण में मतदाता के साथी के हस्ताक्षर या अंगूठा मतदाता रजिस्टर के हस्ताक्षर कॉलम में अंकित किया जाएगा।