14 कर्मचारियों को दिये कारण बताओ नोटिस।

14 कर्मचारियों को दिये कारण बताओ नोटिस।

श्योपुर:-  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  राजेश शुक्ल ने जिले की जनपद पंचायत विजयपुर के क्षेत्र के जीआरएस, ग्राम पंचायत सचिव, एडीईओ, पीसीओ जिनमें सचिव ग्राम पंचायत किशनपुरा श्री मुकेश कुशवाह, लाडपुरा श्री केपी जादौन, बडौदाकलां श्री नारायण वर्मा, गोहर श्री धनीराम रावत, पीसीओ श्री रायसिहं टाटा, पीसीओ श्री केपी जादौन, श्री सुरेशचंद जाटव, एडीईओ श्री एनएल शर्मा, जीआरएस ग्राम पंचायत बडौदाकलां श्री देवेन्द्र शर्मा, गसवानी श्री विश्वराम आदिवासी, गोहर श्री धीराम रावत, हुल्लपुर श्री नवल रावत, किशनपुरा श्रीमती गंगा कुशवाह, लाडपुरा श्री संदीप धाकड को सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक हेतु जिला पंचायत में सीएम हेल्पलाइन के निराकरण हेतु 16 सितंबर 2020 को उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था। परन्तु आप पूर्व किसी सूचना के अनुपस्थित रहे और न ही आपके द्वारा सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में कोई रूचि ली जा रही है। आपका उक्त कृत्य शासन के नियम विरूद्ध कदाचरण, अनुशासनहीनता, अकर्मण्डता एवं लापरवाही की श्रेणी में आता है। जिस पर से कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये है।
जारी सूचना पत्र में कहा है कि उक्त सीएम हेल्पलाइन को संतुष्टि के साथ बंद एवं समुचित निराकरण के साथ 21 सितंबर 2020 को दोपहर 03 बजे अधोहस्तक्षरकर्ता के समक्ष लिखित में जवाब प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में यह समझा जावेगा कि आपको कुछ नही कहना है की स्थिति अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )