मध्यप्रदेश के इस गांव में विकास है कोसों दूर, पांच सालों में नहीं देखा विधायक का चेहरा

मध्यप्रदेश के इस गांव में विकास है कोसों दूर, पांच सालों में नहीं देखा विधायक का चेहरा

सतना:- सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र में एक छिटिया मोट गांव है, ये गांव सालों से विकास से वंचित है। इस गांव की आबादी 200-300 है जिसमें सिर्फ 2-3 परिवारों के घर ही पक्के हैं। यहां के लोग बड़ी मुश्किल से गुजर बसर करते हैं। इस गांव में एक कच्चे घर में चार लोगों का परिवार रहता है। इस परिवार ने धूप से बचने के लिए पुराने कपड़ों की छत बना रखी है। गांव की एक वृद्ध महिला बतातीं हैं कि गाँव में ज्यादातर लोग या तो किसान हैं या फिर मजदूर हैं। जो किसान खेती करते हैं उनकी हालत भी एसी है कि सूखा पड़ने की वजह से सर पीट रहे हैं। गांववालों का कहना है की इन्होंने पिछले पांच सालों से अपने विधायक का चेहरा भी नहीं देखा है।

वैसे तो ये गाँव शहर से महज 10 किलोमीटर दूर है पर अगर कोई बीमार पड़ जाये तो शहर पहुंचने के लिए यहां से कोई साधन नहीं है। एक और गांव के व्यक्ति बताया कि गाँव में हम लोगों को पीने का पानी तक नसीब नहीं है। ये सभी  हैण्ड पंप पर ही आश्रित हैं जिस से पानी निकालने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )