राजसात वाहनों को करेंगे एम्बुलेंस में तब्दील:-  कलेक्टर

राजसात वाहनों को करेंगे एम्बुलेंस में तब्दील:- कलेक्टर

सागर:- कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने आबकारी विभाग की कार्यवाही में राजसात हुये वाहनों को एम्बुलेंस के रूप में उपयोग करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि जिन अस्पातालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में जहां एम्बुलेंस की कमी या आवश्यकता है। वाहनों को एम्बुलेंस में तब्दील कराकर अस्पतालों को उपलब्ध कराया जायेगा। जिससे अस्पतालों की कार्य क्षमता में वृद्वि होगी। कलेक्टर श्री सिंह इस संबंध में नगर निगम के आयुक्त श्री आरपी अहिरवार और अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन को निर्देश दिये है। उन्होंने नगर निगम आयुक्त से कहा कि नगर निगम की वर्कशाप या अन्य कहीं के फ्रेबीकेटर से राजसात वाहनों को एम्बुलेंस में शीघ्र तब्दील करवाकर अस्पताल को उपलब्ध करायें, ताकि अस्पतालों में मरीजों को लाने-ले जाने हेतु वाहन उपलब्ध रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )