
कमिश्नर ने दो उपसंचालको की दो दो वेतन-वृद्धि रोकने का दिया नोटिस।
रीवा:- संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने दो अधिकारियों को दो-दो वार्षिक वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने का नोटिस दिया है। कमिश्नर ने उप संचालक कृषि रीवा यूपी बागरी तथा उप संचालक कृषि सतना बीएल कुरील को वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस दिया है। इन अधिकारियों के द्वारा कृषि सामग्री, जैविक खाद, जिंक सल्फेट आदि सामग्री की बिक्री दर का मार्कफेड तथा एमपी एग्रो से अनुमोदन न कराने, नियम विरूद्ध सामग्री की खरीद करने तथा खरीदी गई सामग्री विकासखण्डों में उपलब्ध नहीं पाये जाने पर नोटिस दिया है। नोटिस का दस दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी। यह नोटिस सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत दिया गया है।